पीवीवीएनएल से ठेकेदार ने लिया मात्र 45 किलो वाट का कनेक्शन

जेनरेटर पर निर्भर पूरी नौचंदी की बिजली व्यवस्था

Meerut. जिला पंचायत और ठेकेदारों के आपसी विवाद के चलते इस बार नौचंदी मेले पर अंधेरा हावी रहेगा. मेले की बिजली की व्यवस्था इसबार अभी तक केवल केवल जेनरेटर के सहारे हैं लेकिन यह जेनरेटर की व्यवस्था पूरे मेले को कब तक रोशन करेगी इसकी गारंटी खुद मेला आयोजकों के पास नही है.

300 मेगा वाट की जरुरत

नौचंदी मेला के लिए हर साल पीवीवीएनएल द्वारा अस्थाई कनेक्शन दिया जाता है. मेले के लिए 250 से 300 केवी बिजली कनेक्शन की जरुरत होती है जो मेला आयोजक की संस्तुति पर संबंधित ठेकेदार को दे दिया जाता है. ठेकेदार ही बिजली विभाग के बिल का भुगतान करता है वह दुकानदारों से किस प्रकार बिल लेता या कितना लेता है यह ठेकेदार की व्यवस्था होती है. लेकिन इस बार अभी तक ठेकेदार द्वारा नौचंदी मेले के लिए कनेक्शन नही लिया गया है.

45 किलो वाट की मांग

नौचंदी मेले में ठेकदार और दुकानदारों के बीच विवाद के चलते बुधवार को ठेकेदार द्वारा बिजली विभाग से 45 किलो वॉट का कनेक्शन मांगा गया है. इस कनेक्शन से केवल पटेल मंडप और पुलिस कंट्रोल रूम को 24 घंटे बिजली मिलेगी. बाकी पूरी नौचंदी के पंडाल और दुकानों की व्यवस्था जेनरेटर के भरोसे रहेगी. ऐसे में जेनरेटर के चलते रात में मेले की बिजली जल्द बंद कर दी जाएगी.

मेला नौचंदी के लिए अभी तक केवल 45 किलो वॉट का कनेक्शन मांगा गया है. यदि हमेशा पूरे मेले के लिए कनेक्शन मांगा जाएगा तो देंगे. यह 45 किलो वॉट भी केवल पटेल मंडल और पुलिस कंट्रोल रुम के लिए प्रयोग होगा.

संजय शर्मा, ईएक्सईएन थर्ड

जेनरेटर के भरोसे नौचंदी की बिजली

जिला पंचायत और ठेकेदारों के आपसी विवाद के चलते इस बार नौचंदी मेले पर अंधेरा हावी रहेगा. मेले की बिजली की व्यवस्था इसबार अभी तक केवल केवल जेनरेटर के सहारे हैं लेकिन यह जेनरेटर की व्यवस्था पूरे मेले को कब तक रोशन करेगी इसकी गारंटी खुद मेला आयोजकों के पास नही है.

300 मेगा वाट की जरुरत

नौचंदी मेला के लिए हर साल पीवीवीएनएल द्वारा अस्थाई कनेक्शन दिया जाता है. मेले के लिए 250 से 300 केवी बिजली कनेक्शन की जरुरत होती है जो मेला आयोजक की संस्तुति पर संबंधित ठेकेदार को दे दिया जाता है. ठेकेदार ही बिजली विभाग के बिल का भुगतान करता है वह दुकानदारों से किस प्रकार बिल लेता या कितना लेता है यह ठेकेदार की व्यवस्था होती है. लेकिन इस बार अभी तक ठेकेदार द्वारा नौचंदी मेले के लिए कनेक्शन नही लिया गया है.

45 किलो वाट की मांग

नौचंदी मेले में ठेकदार और दुकानदारों के बीच विवाद के चलते बुधवार को ठेकेदार द्वारा बिजली विभाग से 45 किलो वॉट का कनेक्शन मांगा गया है. इस कनेक्शन से केवल पटेल मंडप और पुलिस कंट्रोल रूम को 24 घंटे बिजली मिलेगी. बाकी पूरी नौचंदी के पंडाल और दुकानों की व्यवस्था जेनरेटर के भरोसे रहेगी. ऐसे में जेनरेटर के चलते रात में मेले की बिजली जल्द बंद कर दी जाएगी.

Posted By: Lekhchand Singh