Jamshedpur : पेशेंट्स को सस्ते कीमत वाली जेनेरिक मेडिसिन उपलŽध कराने का बीड़ा अब झारखंड केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन जेसीडीए ने उठाया है.

मुहिम में जुड़ गया है

जेनेरिक मेडिसिन्स को प्रमोट करने के लिए जेसीडीए ने डिस्ट्रिक्ट लेवल पर एसोसिएशन के पदाधिकारियों को कहा है कि वे दवा दुकानदारों को जेनेरिक ड्रग्स की बिक्री करने का निर्देश देने के साथ-साथ डॉक्टर्स को भी यह मेडिसिन प्रिस्क्राइब करने के लिए प्रेरित करे। जमशेदपुर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन भी जेनेरिक ड्रग्स को प्रमोट करने की इस मुहिम में जुड़ गया है।


दिये जाएंगे निर्देश
ब्रांडेड मेडिसिन से कई गुना सस्ती जेनेरिक मेडिसिन इलाज के खर्चे से पेशेंट्स को बहुत राहत दे सकती है। लेकिन ज्यादातर पेशेंट्स को इसका फायदा नहीं मिल पर रहा है। इसकी एक बड़ी वजह है मेडिकल स्टोर्स पर जेनेरिक मेडिसिन्स का अवेलेबल ना होना। इस समस्या से निपटने के लिए जेसीडीए ने एसोसिएशन के सभी जिला संगठनों को डिस्ट्रिक्ट के सभी दवा विक्रेताओं को जेनेरिक मेडिसिन्स की सेलिंग करने का निर्देश जारी करने को कहा है। जमशेदपुर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जेनरल सेक्रेटरी आशीष चटर्जी ने बताया कि कार्यकारिणी की मीटिंग में इस संबंध में डिसीजन लिया गया था। सभी दवा व्रिकेताओं को जेनेरिक मेडिसिन के सेलिंग के संबंध में निर्देश जारी किया जा रहा है।


Doctors से भी होगी बात
जमशेदपुर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जेनरल सेक्रेटरी ने कहा कि डॉक्टर्स पेशेंट्स को जेनेरिक मेडिसिन प्रिस्क्राइब नहीं करते जिसकी वजह से पेशेंट्स के इलाज का खर्च बढ़ता जा रहा है। साथ ही डिमांड ना होने के कारण दवा विक्रेता भी जेनेरिक मेडिसिन नहीं रखते। उन्होंने कहा कि डॉक्टर्स जेनेरिक मेडिसिन्स प्रिस्क्राइब करें इसके लिए भी कोशिश की जाएगी। आशीष चटर्जी ने कहा कि डॉक्टर्स से मिलकर उन्हें जेनेरिक मेडिसिन प्रिस्क्राइब करने के लिए प्रेरित किया जाएगा।


टीम करेगी जांच
इस निर्देश के बाद मेडिकिल स्टोर्स पर जेनेरिक मेडिसिन्स उपलŽध करवाई जा रही है या नही, एसोसिएशन द्वारा इस पर भी नजर रखी जाएगी। जमशेदपुर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जेनरल सेक्रेटरी ने कहा कि मेडिसिन स्टोर्स पर जेनेरिक मेडिसिन्स की अवेलिबिलिटी की जांच के लिए पांच-पांच लोगों की टीम हर एरिया का दौरा भी करेगी।


जेनेरिक मेडिसिन्स को प्रमोट करने के लिए जेसीडीए द्वारा प्रयास किया जा रहा है। सभी दवा विक्रताओं को इसकी बिक्री के लिए निर्देश जारी किये जा रहे हैं। डॉक्टर्स को भी जेनेरिक मेडिसिन प्रिस्क्राइब करने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
-आशीष चटर्जी, जेनरल सेक्रेटरी जमशेदपुर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन

Report by :jamshedpur@inext.co.in

Posted By: Inextlive