फ्रांस में क्रैश हुए जर्मनविंग्‍स एयरलांइस के संबंध में एक चौकाने वाला खुलासा हुआ है. क्रैश की जांच कर रही टीम ने कहा कि पायलट ने जानबूझ कर क्रैश कराया है.


फ्रांस प्लेन क्रैश पर बड़ा खुलासाफ्रांस की बर्फीली पहाड़ियों में क्रैश हुए जर्मनविंग्स के विमान के संबंध में जांच टीम ने एक बड़ा खुलासा किया है. आल्पस की कंपा देने वाली ठंड में विमान हादसे की जांच कर रही टीम ने कहा है कि विमान के पायलट ने जानबूझ कर इस विमान को क्रैश कराया है. अधिकारियों ने कहा कि जब विमान का मुख्य पायलट कॉकपिट से बाहर निकला तो को-पायलट ने कॉकपिट को अंदर से लॉक कर लिया. इसके बाद को-पायलट ने विमान को अपने कंट्रोल में ले लिया जिसके कुछ देर बाद विमान हादसे का शिकार हो गया. ब्लेक बॉक्स से मिली जानकारी
जर्मनविंग्स विमान के मलबे से मिले ब्लेक बॉक्स से धीरे-धीरे जानकारी बाहर आ रही है. इससे पहले जानकारी आई थी कि मैन पायलट पहले कॉकपिट से बाहर निकला था. ताजा जानकारी के अनुसार मुख्य पायलट दुबारा कॉकपिट पर घुस नहीं पाया. एक जांचकर्ता ने कहा, 'पायलट दरवाजे पर दस्तक दे रहा था, लेकिन उसे कोई जवाब नहीं मिला और फिर उसने तेजी से खटखटाया फिर कोई जवाब नहीं मिला. उधर से कोई जवाब नहीं आया. आप सुन सकते हैं कि उसने दरवाजे को तोड़ने की कोशिश की.' इसके बाद जांचकर्ता ने बताया, "हमें नहीं पता कि क्यों पायलट बाहर गया था, लेकिन यह बिल्कुल स्पष्ट है कि दुर्घटना से ठीक पहले कॉकपिट में एक ही पायलट था और अकेला होने के कारण उसने दरवाजा नहीं खोला." इस विमान दुर्घटना में 150 लोगों की जान गई है.

Hindi News from World News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra