-लॉकडाउन में बिजली विभाग ने शुरू की एसएमएस सेवा सुविधा बिल

PRAYAGRAJ: लॉकडाउन में बहुत सी एक्टिविटीज बंद पड़ी हैं। ऐसे में बिजली मीटर रीडर्स भी रीडिंग लेने कंज्यूमर्स के घर नहीं पहुंच सकेंगे। इसको देखते हुए कंज्यूमर्स के रजिस्टर्ड नंबर पर बिल भेजने की शुरुआत की जा रही है। हालांकि जिनका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं उनको घबराने की जरूरत नहीं। इसके लिए उन्हें सिर्फ तीन रुपए खर्च करने होंगे। इसके बाद मोबाइल पर एसएमएस के जरिए बिल पहुंच जाएगा। यह बिल पिछले तीन महीनों के बिल के औसत के आधार पर भेजा जाएगा। वैसे यह सुविधा पहले भी उपलब्ध थी, लेकिन कंज्यूमर्स इसको लेकर अवेयर नहीं थे।

सोशल मीडिया पर हो रहा है प्रचार

-बिजली विभाग ने कंज्यूमर्स की सुविधा के लिए एसएमएस बिल सेवा शुरू की है।

-इस सेवा के जरिए कंज्यूमर्स विभाग को मेसेज भेजकर अपना बिजली का बिल जान सकेंगे।

-इस जानकारी को मुख्य अभियंता ने ट्वीट भी किया है।

-उनका कहना है कि उपभोक्ताओं को किसी तरह की परेशानी न हो और उन्हें अधिकतर सुविधाएं घर बैठे ही मिल जाएं।

-सभी डिवीजंस के एसडीओ जेई और सभी कर्मचारियों को सोशल मीडिया पर प्रचार-प्रसार के लिए बोला गया है।

ऐसे मिलेगा बिल

कंज्यूमर्स को मोबाइल पर बिल के कनेक्शन की 10 नंबरों की अकाउंट आईडी टाइप करनी होगी।

इसे लिखने के बाद 5616195 नंबर पर भेजना होगा।

इसके बाद कंज्यूमर को उनके लेटेस्ट बिल के बारे में जानकारी मिल जाएगी।

कंज्यूमर्स को यह भी जानकारी मिल सकेगी कि कंज्यूमर्स ने पहले कितने रुपए का बिल भुगतान किया है।

-इसके लिए कंज्यूमर्स से तीन रुपए प्रति मैसेज चार्ज किया जाएगा।

कंज्यूमर्स अपने मोबाइल से इन सुविधाओं को हासिल कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें सिर्फ तीन रुपए प्रति एसएमएस भुगतान करना होगा। कंज्यूमर्स को घर बैठे बिल प्राप्त हो जाएगा।

-विजय तिवारी, एसडीओ

Posted By: Inextlive