Jamshedpur: वैसे तो न्यू ईयर के धमाल के लिए अभी टाइम है लेकिन अपनी फेवरेट लोकशन के लिए जमशेदपुआईट्स ने पूरी प्लानिंग कर ली है. देश के साथ ही सात समंदर पार हैप्पी न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए सिटी के लोगों ने बुकिंग तक करा ली है. वैसे तो इस बार कुछ नई लोकेशंस लोगों को लुभा रही हैं लेकिन गोवा और सी बीच वाली लोकेशंस अभी भी लिस्ट में टॉप पर हैं. इसके अलावा कई ने स्प्रिचुअल प्लेसेज पर न्यू ईयर को वेल्कम करने की प्लानिंग की है. टूर एंड ट्रेवेल्स ओनर्स के लिए भी ये टाइम गोल्डन साबित हो रहा है.

भाने लगे पेरिस व इटली भी
अपनी सिटी में गवर्नमेंट, मल्टीनेशनल कंपनीज के इंप्लाइज के अलावा बिजनेसमैन की संख्या काफी है। यही कारण है कि जैसे ही छुट्टियों का सीजन आता है, जमशेदपुरआइट्स घूमने की प्लानिंग करने लगते हैं। इस प्लानिंग में वैसे तो कुछ ट्रेडिशनल फॉरेन प्राइम लोकेशन्स को हमेशा जगह मिलती आई है। मगर इन दिनों लोगों में फॉरेन टूर के लिए लोकेशन डिसाइड करते समय सोच ने करवट ली है। एक वक्त पर जहां लोग मॉरिशस, थाईलैंड, बैंकॉक, सिंगापुर, सऊदी अरब जाने के लिए प्लान बनाते थे, वहीं अब इस लिस्ट में पेरिस और इटली ने भी जगह बना ली है।  
धार्मिक स्थलों के लिए बुकिंग
अपनी सिटी में हर धर्म के लोग रहते हैं। ऐेसे में जमशेदपुरआईट्स में धार्मिक प्रवृत्ति की भी कमी नहीं है। यह बात न्यू ईयर पर होने वाली बुकिंग में भी नजर आ रही है। ट्रेवल एजेंसिज के मुताबिक  इस बार जमशेदपुरआईट्स  वैष्णोदेवी, शिरडी में साईं बाबा, वृंदावन, अजमेर शरीफ जाने की प्लानिंग कर रहे है। इसके अलावा क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए गोवा की बुकिंग जोरों पर है।
हवाई सफर का craze
इंडिया में टूर के लिए प्लान करते समय लोग बाई एयर जाने को ज्यादा तवज्जो देते हैं। इससे समय बचता है। 2 दिन का सफर 2 घंटे में तय होता है। अपनी सिटी से वाया रांची और कोलकाता फ्लाइट्स हैं। पहले पैसेंजर्स रांची या फिर कोलकाता रवाना होते हैं और उसके बाद अपने फेवरेट डेस्टिनेशन की ओर।
Group booking का फंडा
न्यू ईयर पार्टी के लिए जमशेदपुरआईट्स  ग्रुप बुकिंग भी करा रहे हैं। सिटी के एक इंजीनियर ने तो काजीरंगा नेशनल पार्क जाने के लिए ग्रुप बुकिंग करवाई है। उनके ग्रुप में 40 से ज्यादा लोग हंै। एक्चुअल में ये ग्रुप बुकिंग नॉर्मल बुकिंग से सस्ती पड़ती है। जिम कॉर्बेट पार्क जाने के लिए अगर नॉर्मल रेट करीब 15,000 से 17,000 रुपए है, तो ग्रुप बुकिंग में हर व्यक्ति पर खर्चा लगभग 12,000 रुपए कर खर्च पड़ता है। ये बुकिंग वन नाइट स्टे की बेसिस पर होती हंै।

साल की शुरुआत बेहतरीन हो तो पूरा साल अच्छा गुजरता है। मैैं तो महीनों पहले से न्यू इयर सेलिब्रेशन की प्लानिंग स्टार्ट कर देती हूं। इस बार मैंने फैमिली के साथ गोवा जाने की प्लानिंग की है। ये एक ऐसी जगह है जहां बार-बार जाने का दिल करता है।
गगनी, बिष्टुपुर
इस बार न्यू इयर के मौके पर जमकर पार्टी होगी। मैंने फ्रेंड्स के साथ गोवा जाने की तैयारी की है। वहां बीच पर मस्ती होगी।
कुणाल, साकची
नए साल में कुछ नया करने की प्लानिंग है। न्यू इयर केरला में सेलिब्रेट करने की प्लानिंग की है। पहली बार केरला जा रहा हूं, इसलिए एक्साइटमेंट है।
मनीष, बिष्टुपुर

इस बार महंगाई का जबरदस्त असर देखने को मिल रहा है। पिछले साल के कंपैरिजन में इस बार टूरिज्म का मार्केट 40 परसेंट कम हुआ है। इंडियन लोकेशन्स में गोवा अभी भी लोगों की पहली पसंद है। केरला की डिमांड भी बढ़ी है। फॉरेन में बैैंकॉक और सिंगापुर फेवरेट डेस्टिनेशन हैं।
संजय सिंह, सुरभि ट्रेवल्स साकची


Posted By: Inextlive