बॉलीवुड के मेगास्‍टार अमिताभ बच्‍चन की जिंदगी और उनकी फिल्‍मों के बारे में यूं तो किसी से कुछ भी नहीं छिपा है। फिर भी अमिताभ की फिल्‍मों से जुड़े कुछ सवालों ने बहुतों को परेशान कर रखा है क्‍योंकि उनका सही जवाब आसानी से नहीं मिल पाता। तो जरा यहां नजर डालिए क्‍योंकि यहां तो उन सवालों का सही जवाब जरूर मिलेगा।

कानपुर। अमिताभ बच्चन की फिल्मों को लेकर पूछे जाने वाले सबसे पॉपुलर लेकिन मुश्किल सवालों का आसान जवाब हमसे लीजिए...

सवाल : क्या  ने एक साथ फिल्में की हैं, अगर हां तो कितनी?
जवाब : अपनी सबसे अलग और शानदार एक्टिंग के मशहूर अमिताभ बच्चन और नसीरुद्दीन शाह ने दो फिल्मों में एक साथ काम किया। इन फिल्मों के नाम हैं - हीरो हीरालाल (1988) और जलवा (1987)। हालांकि चौंकाने वाली बात यह है कि इन दोनों ही फिल्मों में नसीरुद्दीन शाह लीड रोल में थे और अमिताभ ने दोनों ही फिल्मों में गेस्ट रोल में अपना रियल लाइफ कैरेक्टर प्ले किया था। यानि वो इन दोनों फिल्मों में कोई अंजान कैरेक्टर नहीं बल्कि उस वक्त के फिल्म स्टार अमिताभ बच्चन के तौर पर पर्दे पर कुछ देर के लिए दिखाई दिए।

सवाल : अमिताभ बच्चन-शशि कपूर का सबसे पॉपुलर डायलॉग कौन सा और किस फिल्म से है?
जवाब : फिल्म का नाम है 'दीवार'। यश चोपड़ा निर्देशित दीवार मूवी 24 जनवरी 1975 को रिलीज हुई थी। जिसने इन दोनों को बॉलीवुड का सबसे बड़ा स्टार बना दिया। इस फिल्म के दो डायलॉग सबसे फेमस हैं और भी लोगों की जुबां पर आ जाते हैं।

पहला डायलॉग :
जाओ पहले उस आदमी का साइन लेकर आओ, जिसने मेरे हाथ पर ये लिख दिया था... उसके बाद मेरे भाई .. तुम जिस कागज पर कहोगे, मैं उस उस पर साइन कर दू्ंगा

दूसरा डायलॉग :
आज मेरे पास बिल्डिगें हैं, प्रॉपर्टी है, बैंक बैलेंस है, बंगला है, गाड़ी है...
क्या है तुम्हारे पास...? मेरे पास मां है...

सवाल: अमिताभ बच्चन की किस फिल्म के लिए मोहम्मद रफी ने आखिरी बार गाना गाया?
जवाब : फिल्म का नाम है 'देश प्रेमी' जो 23 अप्रैल 1982को रिलीज हुई थी। इस फिल्म का टाइटल सॉन्ग (मेरे देश प्रेमियों... आपस में प्रेम करो...) अमिताभ पर फिल्माया गया था और उनके लिए गाया गया मोहम्मद रफी का यह आखिरी सॉन्ग था।

सवाल : अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने कितनी फिल्मों में साथ काम किया है?
जवाब : अमिताभ बच्चन व जया ने अब तक कुल 18 फिल्मों में साथ काम किया है। 1971 में रिलीज हुई गुड्डी मूवी से लेकर शोले और 2016 में आई Ki & Ka फिल्म के कैमियो रोल तक। अमिताभ और जया ने 16 हिंदी फिल्मों में काम किया। इनके अलावा 1994 में आई मराठी फिल्म Akka और 2012 में रिलीज हुई भोजपुरी फिल्म 'गंगा देवी' में भी अमिताभ और जया साथ में रोल कर चुके हैं।

तस्वीरें : रणबीर-आलिया न्यूयॉर्क में साथ कर रहे शॉपिंग, कहीं इस बात के लिए तो नहीं हो रही तैयारी

Posted By: Chandramohan Mishra