अब बॉलीवुड के दबंग भाई सलमान खान उतर आए हैं याकूब मेमन के पक्ष में। इस क्रम में उन्‍होंने याकूब को फांसी की सजा दिए जाने का विरोध किया है। शनिवार की देर रात करीब 49 मिनट में उन्‍होंने कुल 14 ट्विट करके याकूब का पक्ष में दलीलें प्रस्‍तुत की। इसको लेकर सलमान खान कहते हैं कि देखा जाए तो ये गलत हो रहा है। उनका कहना है कि फांसी याकूब मेमन को नहीं उसके भाई टाइगर मेमन को मिलनी चाहिए।

बोले सलमान खान
इसके आगे सलमान खान ने कहा कि वो बीते करीब तीन दिनों से इस बारे में कुछ बोलने का मन बना रहे हैं, लेकिन बात के जुबान पर आते-आते वो डर जाते थे। ऐसे में तीन दिन के बाद अब वो इस बात को कहने की हिम्मत जुटा पाए हैं। इसको लेकर सलमान खान ने तीन दिन के इंतजार के बाद 26 जुलाई को ट्विट करके अपने मन की बात कही।
देर रात किए ट्विट
पहला ट्विट उन्होंने 26 जुलाई को 1 बजकर 52 मिनट पर किया। लगातार ट्विट करते हुए उन्होंने इस माध्यम से अपना आखिरी संदेश 2 बजकर 41 मिनट पर भेजा। अपने हर एक ट्विट में उन्होंने याकूब मेमन को मिलने वाली फांसी की सजा का विरोध किया है। गौरतलब है कि 1993 में मुंबई में हुए बम धमाकों में दोषी पाए गए याकूब मेमन को आने वाली 30 जुलाई को सुबह 7 बजे फांसी की सजा दी जानी है।

Brother is being hanged for tiger. Aarrre Whr is tiger?

— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) July 25, 2015

Tiger ki hi to kami hai India mein. Tiger ko Lao. Hum toh upne family par mar jaaaeen. Tiger tumhaara bhai kuch Dino mein tumhare liyeh

— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) July 25, 20151 innocent man killed is killing the humanity

— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) July 25, 2015Sharif Saab ek darkhaust hai k agar yeh aap k mulkh mein hai toh plz iktila kar deejiyeh.

— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) July 25, 2015
टाइगर मेमन को बताया बिल्ली
जानकारी के अनुसार सलमान खान ने अपने ट्विट में कहा है कि असली गुनहगार टाइगर मेमन है, याकूब नहीं। ऐसे में टाइगर के गुनाह की सजा उसके भाई याकूब को नहीं मिलनी चाहिए। इसके आगे उन्होंने ट्विट किया कि जाओ टाइगर मेमन को पकड़ो, जो बिल्ली की तरह छिप कर बैठा है। इसके आगे उन्होंने कहा कि हम एक बिल्ली को नहीं पकड़ पा रहे हैं।

Kidhar chupa hai tiger? Hey koi tiger nahi hai hai hai billi aur hum ek billi ko nahi pakad sakteh.

— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) July 25, 2015


पाक पीएम से की गुजारिश  
अपने ट्विट के क्रम को आगे बढ़ाते हुए सलमान ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से भी अपील की। उन्होंने कहा कि शरीफ साहब, आपसे इस बात की दरख्वास्त है कि अगर टाइगर आपके मुल्क में है तो प्लीज बता दीजिए। इसी के साथ साफ है कि बॉलीवुड के दबंग भाई ने काफी हिम्मत के साथ देर रात इन ट्विट्स के जरिए अपनी बात को सामने रखा।
हैंग टाइगर
अपने पहले ट्विट में सलमान ने हैंग टाइगर का मैसेज दिया। उसके बाद दूसरे ट्विट में उन्होंने कहा कि भाई को टाइगर के बदले फांसी दी जा रही है। अरे, टाइगर कहां है। अगले और चौथे ट्विट में सलमान बोले टाइगर की ही तो कमी है इंडिया में, टाइगर को लाओ। हम तो अपनी फैमली पर मर जाएं। टाइगर तुम्हारा भाई कुछ दिनों में तुम्हारे लिए फांसी के फंदे पर चढ़ने वाला है। कोई स्टेटमेंट। कोई एड्रेस, कुछ तो बोलो। वाह भाई हो तो ऐसा। मतलब, याकूब मेमन। अपने सातवें ट्विट में सलमान ने कहा है कि याकूब मेमन पर पढ़ के कमेंट करिए।

Get tiger hang him. Parade him not his brother

— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) July 25, 2015


याकूब के पक्ष में आए कई नेता और मुस्लिम धर्म गुरु भी
याकूब को फांसी दिए जाने को लेकर सिर्फ सलमान खान ही नहीं, कई नेता और मुस्लिम धर्म गुरु भी आगे आ गए हैं। इस क्रम में हैदराबाद से सांसद असादुद्दीन ओवैसी पहले ही याकूब संग भेदभाव का आरोप लगा चुके हैं। इनके अलावा बी रमण का स्टेटमेंट है कि याकूब ने नेपाल में सरेंडर किया था। उसने आईएसआई के ऑपरेशन के बारे में खुफिया एजेंसियों की मदद की थी। उस समय रॉ अफसर ने कहा था उस हिसाब से उसकी मौत की सजा को उम्रकैद में बदल देना चाहिए। सपा नेता अबू आजमी कहते हैं कि याकूब को मामले में प्रॉसिक्यूशन ने कई वाइटल फैक्ट्स कोर्ट से छिपाए गए और गुमराह किया गया है। इसके अलावा कई नेताओं और धर्मगुरुओं ने उसके पक्ष में आवाज उठानी शुरू कर दी है।

Hindi News from Bollywood News Desk

 

 

Posted By: Ruchi D Sharma