डीआईओएस ने सभी स्कूलों के प्रिंसिपल्स को भेजा निर्देश

बोर्ड के निर्देश के बाद भी कई स्कूलों ने नहीं अपलोड किया प्राप्तांक

ALLAHABAD: यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान प्रयोगात्मक परीक्षा के आंतरिक मूल्यांकन के प्राप्तांक एवं शारीरिक शिक्षा के ग्रेड अभी तक स्कूलों की तरफ से ऑनलाइन अपलोड नहीं किया गया है। जबकि बोर्ड की ओर से इस बारे में कई बार निर्देश जारी किया गया है। स्कूलों की तरफ से बरती जा रही शिथिलता को देखते हुए डीआईओएस आरएन विश्वकर्मा ने सभी स्कूलों प्रिंसिपल्स को फिर जारी किया है। उन्होंने सभी से प्रयोगात्मक परीक्षा के आंतरिक मूल्यांकन के प्राप्तांक व शारीरिक शिक्षा के ग्रेड तथा इंटरमीडिएट की खेल एवं शारीरिक शिक्षा के प्राप्तांक परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in पर अपलोड करने को कहा है

20 तक ही अपलोड का है मौका

यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर स्कूल अपने स्टूडेंट्स के प्राप्तांक को 20 फरवरी तक ही अपलोड कर सकते हैं। 20 फरवरी तक बोर्ड की वेबसाइट क्रियाशील रहेगी। स्कूल अपने यूजर आईडी और पासवर्ड के जरिए प्राप्तांक को अपलोड कर सकते हैं। स्कूलों द्वारा प्राप्तांक अपलोडिंग में ढिलाई बरतने पर सम्पूर्ण जिम्मेदारी विद्यालय के प्रधानाचार्य की होगी।

Posted By: Inextlive