- एसजीआरआर पीजी कॉलेज में छात्र संघ चुनाव 27 को

- 19 अगस्त से शुरू होंगे नामांकन

- कॉलेज ने जारी की चुनाव की अधिसूचना

DEHRADUN: सिटी के कॉलेजेज में स्टूडेंट यूनियन इलेक्शंस का आगाज हो गया है। एमकेपी पीजी कॉलेज के बाद अब एसजीआरआर पीजी कॉलेज ने भी यूनियन इलेक्शन को लेकर इलेक्शन प्रोग्राम जारी कर दिया है। कॉलेज में ख्7 अगस्त को इलेक्शन संपन्न होंगे। कॉलेज द्वारा चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गई है। क्9 अगस्त से नामांकन पत्रों का वितरण शुरू होगा।

नामांकन पत्र ख्ख् अगस्त को होंगे जमा

श्री गुरु राम राय पीजी कॉलेज में चुनावी बिगुल बच चुका है। कॉलेज ने यूनियन इलेक्शन को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। कॉलेज में ख्7 अगस्त को इलेक्शन संपन्न होंगे। कॉलेज प्रिंसिपल प्रो। वीएक बोड़ाई ने बताया कि फ्राइडे से आचार संहिता लागू हो गई है। कैप्टन प्रदीप सिंह बतौर चुनाव अधिकारी चुनाव की कमान संभालेंगे। उन्होंने बताया कि नामांकन पत्रों की बिक्री क्9 व ख्0 अगस्त को होगी। जिसके बाद ख्क् अगस्त को नामांकन पत्र जमा होंगे। ख्क् अगस्त को ही नामांकन पत्रों की सूची जारी की जाएगी। उन्होंने कहा कि कॉलेज लिंगदोह की सिफारिशों को सख्ती से लागू करेगा। प्रचार में हैंडमेड पोस्टर्स यूज किए जाएंगे। इसके अलावा कैंडिडेट्स को चुनाव का खर्च लिंगदोह की सिफारिशों के मुताबिक भ्,000 से कम ही रखना होगा। किसी भी नियम की अनदेखी पर कैंडिडेट के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

यह है इलेक्शन प्रोग्राम

क्9 से ख्0 अगस्त - नामांकन पत्रों का वितरण

ख्क् अगस्त- नामांकन पत्र जमा करेंगे कैंडिडेट्स

ख्क् अगस्त (ख् बजे)- नामांकन पत्रों की जांच

ख्ख् अगस्त (क्0:फ्0 तक )- नामांकन पत्रों की जांच व आपत्तियां

ख्ख् अगस्त (क्क्:फ्0 बजे )- सही पाए गए नामांकन पत्रों की सूची जारी

ख्ख् अगस्त (क्क्:फ्0 से क्ख्:फ्0 तक )- नाम वापसी व फाइनल कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी

ख्भ् अगस्त - चुनाव प्रचार समाप्त

ख्7 अगस्त- यूनियन इलेक्शन वोटिंग

ख्7 अगस्त (ख् बजे से )- यूनियन इलेक्शन वोटों की गिनती व रिजल्ट

Posted By: Inextlive