Ghatampur Uttar Pradesh UP By Election Result 2020 Live Update: घाटमपुर विधानसभा उपचुनाव के मतों की गिनती में बीजेपी के उपेंद्रनाथ पासवान ने अपने निकटतम उम्‍मीदवार कांग्रेस प्रत्‍याशी कृपाशंकर संखवार को भारी मतों से हराकर जीत दर्ज की है।

Ghatampur, Uttar Pradesh (UP) By Election Result 2020 Live Update: घाटमपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के परिणाम आज चुके हैं। इस सीट पर बीजेपी उम्मीदवार उपेंद्र नाथ पासवान विजयी हुए हैं। उन्‍होंने कांग्रेस प्रत्‍याशी कृपाशंकर संखवार को 23820 मतों से हराया है। यहां हुए उपचुनाव में भाजपा प्रत्‍याशी को 38.36 परसेंट वोट मिले हैं। बता दें, यूपी विधानसभा की कुल 7 सीटों पर हुए इस उपचुनाव में भाजपा ने 6 सीटों पर कब्‍जा किया है, जबकि एक सीट समाजवादी पार्टी के हाथ में गई है।

भारतीय जनता पार्टी (उपेंद्र नाथ पासवान)- 60405 वोट
कृपाशंकर संखवार कांग्रेस - 36585 वोट
बहुजन समाज पार्टी (कुलदीप संखवार)- 33955 वोट
सपा (इंद्रजीत कोरी)- 22735 वोट
बीजेपी की थी यह सीट
अकबरपुर संसदीय क्षेत्र में आने वाली घाटमपुर विधानसभा सीट पर 2017 के चुनावों में भाजपा प्रत्‍याशी कमलरानी ने भारी मतों से जीत दर्ज की थी। इस साल कोरोना से ग्रसित होने के कारण 2 अगस्‍त को कमलरानी की मौत हो गई। तब से घाटमपुर सीट रिक्‍त चल रही थी। हाल में हुए उपचुनाव में मतदाताओं का रुझान कम ही देखने को मिला। ऐसे में सभी प्रत्‍याशियों के बीच मुकाबला काफी जटिल नजर आ रहा है।

Ghatampur Election Result 2020 - भाजपा, सपा, कांग्रेस और बसपा के बीच है मुकाबला

2017 चुनाव में घाटमपुर विधानसभा सीट पर भाजपा भले ही मजबूती से साथ उभरकर आई थी, लेकिन उपचुनावों में मुकाबला थोड़ा पेचीदा नजर आ रहा है। यहां से भाजपा के उपेंद्रनाथ पासवान उम्‍मीदवार हैं। उनसे टक्‍कर ले रहे हैं डॉ. कृपाशंकर संखवार, कांग्रेस, सपा के इंद्रजीत कोरी और बसपा प्रत्‍याशी कुलदीप संखवार। घाटमपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव परिणाम के सभी रुझान लाइव जानें यहां।

Bangarmau, Uttar Pradesh (UP) By Election Result 2020 Live Update

Tundla, Uttar Pradesh (UP) By Election Result 2020 Live Update

Posted By: Chandramohan Mishra