Ghoomer Day 3 Box Office Collection: अभिषेक बच्चन और सैयामी खेर स्टारर फिल्म 'घूमर' 18 अगस्त को थिएटर में रिलीज हो चुकी है। क्रिकेट पर बेस्ड इस फिल्म की कहानी फैंस को काफी इंस्पायरिंग और मोटिवेशनल लगी। पर फिल्म की नाकामयाबी के पीछे हाल ही में रिलीज फिल्म गदर 2 के जबरदस्त क्रेज को माना जा रहा है...

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Ghoomer Day 3 Box Office Collection: अभिषेक बच्चन और सैयामी खेर स्टारर फिल्म 'घूमर' 18 अगस्त को थिएटर में रिलीज हो चुकी है। क्रिकेट पर बेस्ड इस फिल्म की कहानी फैंस को काफी इंस्पायरिंग और मोटिवेशनल लगी। पर फिर भी ये फिल्म फैंस को थिएटर तक लाने में नाकाम रही। बात करें फिल्म के फर्स्ट डे कलेक्शन की तो सैकनिल्क की एक रिपोर्ट के मुताबिक अभिषेक-संयमी स्टारर फिल्म पहले दिन एक करोड़ कमाने में भी नाकाम रही।

View this post on Instagram A post shared by Saiyami Kher (@saiyami)

क्या रहा फिल्म का ओवरआल कलेक्शन?
इस फिल्म ने शुक्रवार को करीब 0.85 करोड़ यानी 85 लाख से अपना खाता खोला। वहीं दूसरे दिन यानी फिल्म के पहले वीकेंड पर शनिवार को फिल्म ने 1.1 करोड़ कमाए। रिलीज के तीसरे दिन यानी रविवार को फिल्म ने 1.52 करोड़ अपने नाम किये। बात करें ओवरआल कलेक्शन की तो फिल्म 3 दिन में 4 करोड़ कमा पाई है। फिल्म की नाकामयाबी के पीछे हाल ही में रिलीज फिल्म गदर 2 के जबरदस्त क्रेज को माना जा रहा है।

View this post on Instagram A post shared by Saiyami Kher (@saiyami)

कुछ यूं है फिल्म की कहानी
आर बाल्की के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में अभिषेक और संयमी के अलावा शबाना आजमी, शिवेंद्र सिंह डूंगरपुर और अंगद बेदी भी लीड रोल में हैं। फिल्म की कहानी की बात करें तो ये क्रिकेट बेस्ड फिल्म है, जिसमें अनीना दीक्षित (सैयामी खेर) इंडियन टीम के लिए मैच खेलने जा रही होती हैं पर एक दुर्घटना में उसका सीधा हाथ कट जाता है। इस हादसे के बाद अनीना अपनी जिंदगी को कोसते हुए उसे खत्म करने के बारे में सोचने लगती है। इसी बीच एक पूर्व क्रिकेटर (अभिषेक बच्चन) उनके लिए जिंदगी जीने की उम्मीद लेकर आते हैं। साथ ही उसे एक हाथ से क्रिकेट खेलने के लिए ट्रेन करते हैं।

Posted By: Anjali Yadav