जिओनी ने ए‍क नया स्‍मार्टफोन CTRL V5 लांच किया है. कंपनी इस फोन को 12999 रुपये में अवेलेबल कराएगी. इस फोन में 8 मेगापिक्‍सल रियर 2 मेगापिक्‍सल फ्रंट कैमरे के साथ 1.3Ghz क्‍लॉक स्‍पीड का प्रोसेसर है. फोन 3G 2G वाईफाई जीपीएस और ब्‍लूटूथ को सर्पोट करता है. आइए जानें कैसे फीचर्स हैं इस स्‍मार्टफोन के...


सेल्फि के लिए परफेक्टअगर आप सेल्फि क्लिक करना पसंद करते हैं तो आपको यह फोन अट्रेक्ट कर सकता है. इस फोन में कंपनी ने 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है. फोन के फ्रंट कैमरे से हाईक्वालिटी सेल्फि क्लिक की जा सकती हैं. प्रोसेसिंग स्पीड भी हो सकती है फास्टइस फोन में 1.3Ghz क्लॉक स्पीड वाला क्वाडकोर प्रोसेसर और 1 जीबी रैम है. फोन की इंटरनल मेमोरी 8 जीबी है जो मेमोरी कार्ड की हेल्प से 32 जीबी तक इनक्रीज की जा सकती है. फोन में एंड्रॉयड ओएस का जेलीबीन वर्जन है. बैटरी चलेगी कई घंटों तक
इस फोन में कंपनी ने 1800mAh की बैटरी लगाई है. कंपनी का दावा हैं कि यह फोन 3जी कनेक्शन में 10 घंटों का टॉकटाइम और 2जी कनेक्शन में 14.5 घंटों का टॉकटाइम देगा. कंपनी के अनुसार यह फोन 324 घंटों का स्टेंडबाई टाइम दे सकती है.

Posted By: Prabha Punj Mishra