जिओनी ने एक नया स्‍मार्टफोन लांच किया है. इस स्‍मार्टफोन में 4 इंच का डिस्‍प्‍ले स्‍क्रीन है जो 800x480p रेजुलेशन का आउटपुट देता है. आइए इस फोन के बारे में डिटेल में जानें...


फोन है एंट्री लेवल स्मार्टफोन यूजर्सजिओनी ने एंट्री लेवल स्मार्टफोन यूजर्स के लिए इस फोन को लांच किया है. कंपनी इस फोन को 6499 रुपये में अवेलेबल कराएगी. इस प्राइस रेंज में यह फोन मोटो ई, माइक्रोमैक्स यूनाइट 2 और माइक्रोमैक्स कैनवास इनगेज को टक्कर देगा. प्रोसेसिंग स्पीड होगी सुपरफास्टइस फोन में प्रोसेसिंग स्पीड अच्छी होने की उम्मीद है क्योंकि इस फोन में 1.3GHz का डुअल कोर प्रोसेसर, 512 एमबी रैम, 4 जीबी इंटरनल मेमोरी और माली 400 एमपी ग्राफिक्स प्रोसेसर है. ग्राफिकल प्रोसेसिंग युनिट की वजह से इस फोन में टेम्पल रन जैसे गेम्स आसानी से खेले जा सकेंगे. इस फोन की मेमोरी को 32 जीबी तक इनक्रीज किया जा सकता है. एंड्रॉयड वर्जन है प्रॉब्लम
इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड जेली बीन है जो एक फोन की सक्सेस में एक प्रॉब्लम बन सकता है. इस समय माइक्रोमैक्स और मोटो ई के इस प्राइस रेंज के फोन्स में एंड्रॉयड किटकैट अवेलेबल है. इसलिए यह फेक्टर एक फोन के सक्सेसफुल ना होने में एक वजह बन सकता है. Hindi news from Technology news desk, inextlive

Posted By: Prabha Punj Mishra