जिओनी ने इंडिया में बजट स्मार्टफोन की कैटेगरी में जिओनी पी3 को लॉन्च कर दिया है. इस फोन में फेस अनलॉकिंग और गेस्ट मोड प्रीलोडेड हैं. इसे खरीदने के लिए आपको खर्च करने होंगे Rs 7499.


इस बजट स्मार्टफोन में मिल रहा है 16 मिलियन कलर्स के साथ 4.3इंच डिस्प्ले और 1.3गीगाहर्ट्ज क्वैड कोर प्रोसेसर. ये एंड्रोइड फोन ऑपरेटिंग सिस्टमV 4.2 जेलीबीन पर काम करता है. इसके अलावा इस फोन में मिल रहा है ऑटो फोकस और एलईडी फ्लैश के साथ 5मेगाफिक्सल्स रियर कैमरा और फ्रंट फेसिंग वीजीए कैमरा. इस फोन के कैमरे के साथ मिल रहे हैं जेस्चर रिकग्निशन, फेस डिटेक्शन, स्माइल डिटेक्शन, जिओ टैगिंग, इरेजर फंक्शनिंग, पैनारोमिक व्यू और टच फोकस जिससे आपको मिलेगा सुपीरियर पिक्चर कैप्चरिंग एक्सपीरियंस.इस फोन में दो सिम स्लॉट्स हैं और उसके साथ मिल रहा है डुअल स्टैंडबॉय. जिओनी पी3 में मिल रही है 1700एमएएच बैटरी जो इस फोन को देगा 1 दिन का स्टैंडबॉय.    Hindi news from Gadgets News Desk, inextlive

Posted By: Surabhi Yadav