चाइनीज मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग और आर एण्ड डी कंपनी जिओनी ने तीसरा फ्लैगशिप मोबाइल ईलाइफ ई7 ELIFFE7 अनाउंस कर दिया है. ये फैबलेट की कैटेगरी में आता है.


इस फोन में है क्वैलकॉम स्नैपड्रैगन 800प्रोसेसर और एंड्रोइड बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम एमिगो2.0(AMIGO 2.0). ये पहला फोन है जो इस प्रोसेसर के 2.2गीगाहर्ट्ज क्वैड क्रेट सीपीयू वर्जन पर काम करता है जिससे मिलता है 3डी सुपीरियर गेमिंग, फास्टर प्रोसेसिंग और प्रोफेशनल शूटिंग एक्सपीरियंस. ये फोन 3जी और 4जी वेरियंट्स में अवेलेबल है. इसके 32जीबी का प्राइस है Rs 29,999  और 16जी वर्जन का प्राइस है  Rs 26,999.5.5इंच के इस फुल हाईडेफिनिशन फोन में मिल रहा है 16मेगापिक्सल रियर कैमरा और 8मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा. इसके अलावा इसमें हैं लार्ज लार्गन एम8सॉल्यूशन जो कि गोरिल्ला ग्लास3 से प्रोटेक्टेड है और ये भी क्लेम करता है कि इस फोन को ग्लव्स पहनकर, गीले हांथो से या फिर चाभी की हेल्प से ऑपरेट किया जा सकता है.
इस फोन में डबल टैप से वेक अप कस्टमाइजेशन हो जाता है और ये ब्लैक स्क्रीन पर जेस्चर्स को सपोर्ट करता है. इसके अलावा ये फोन एनएफसी(NFC) और थ्री माइक नॉइस कैंसेलेशन भी सपोर्ट करता है.

Posted By: Surabhi Yadav