स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी जियोनी ने अब अपना नया स्‍मार्टफोन मैराथन एम5 भारत में पेश किया है। भारतीय बाजार में यह फोन ईकॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्‍ध है। इस स्‍मार्टफोन की कीमत करीब 17999 रुपये रखी गई है। ऐसे में आइए जानें अभी इस स्‍मार्टफोन का फर्स्‍टलुक...

डिजाइन:
इस स्मार्टफोन को कंपनी ने गोल्डेन, व्हाइट और ग्रे कलर में उतार है। यह 55 इंच का फैबलेट काफी शानदार तरीके से डिजाइन किया गया। इसमें दो बैटरी होने की वजह से इसका वजन का करीब 211 ग्राम है। हालांकि इसे कैरी करने में कुछ खास समस्या नहीं आएगी। यह करीब 8.5mm मोटा है।
बैटरी:
इसमें कंपनी में 6020 एमएएच की बैटरी दी है। इसमें 3,010 एमएएच की दो बैटरी लगी हैं। सबसे खास बात यह है कि जियोनी ने इसे खास फीचर से लैस किया है जिससे कि बड़ी बैटरी के बावजूद चार्जिंग में ज्यादा समय न लगे। 5 फीसदी चार्जिंग में भी फोन 62 घंटे तक चल सकता है।
डिस्प्ले:
जियोनी स्मार्टफोन मैराथन एम5 में 5.5-इंच की डिस्प्ले दी गई है। जो कि एचडी स्क्रीन और एमोलेड तकनीक से लैस है। जिससे कि इसमें वीडियो और आइकॉन काफी सार्प दिखाई देंगे। इसके अलवा सुरक्षा के मामले में इसमें गुरिल्ला ग्लास भी दिया गया है।

कैमरा:

इस स्मार्टफोन मैराथन एम5 में कैमरा काफी जबर्दस्त दिए गए हैं। इसमें रियर कैमरा 13 मेगा पिक्सेल का है। जिससे पिक्चर काफी बेहतर आएगी। इसके अलावा इसमें सेल्फी के 5 मेगा पिक्सेल कैमरा है। जियोनी का कहना है कि उसके कैमरे हमेशा रियल साइज पर खरे उतरे हैं।
चिपसेट:
बैटरी, कैमरा, डिस्प्ले आदि के साथ स्मार्टफोन की रैम और चिपसेट भी काफी मायने रखते हैं। इसमें 1.3गीगाहट्र्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 3 जीबी रैम दी गई है। फोन की इंटरनल मैमोरी 16जीबी है। जिसे माइक्रोएसडी से 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
कनेक्िटविटी:
मैराथन एम5 कनेक्िटविटी के मामले में भी ठीक है। यह स्मार्टफोन 3जी और 4जी एलटीई सपोर्ट है। इसके अलावा यह जीपीआएस, ईडीजीई, ब्लूटूथ, वाईफाई, जीपीएस और एजीपीएस आदि को भी अच्छे से कनेक्ट करेगा। इसमें यूजअल सेंसर, जी सेंसर, कंपास आदि सुविधाएं भी दी गई हैं।

कनक्लूजन:

मैराथन एम5 की बैटरी लाइफ काफी अच्छी दिखी है। बैटरी के मामले में यह टॉप क्लास डिवाइस है। यह फोन एक बार चार्ज होने पर दो फोन को पूरी तरह से चार्ज करने जैसी कैपेसिटी रखता है। जिसमें लेनोवो वाइब P1 जैसे स्मार्टफोन शामिल हैं।

inextlive from Technology News Desk

courtesy tech.firstpost.

Posted By: Shweta Mishra