जमशेदपुर : टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) में गुरुवार को एक नवजात की मौत होने पर उसके परिजनों ने हंगामा किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया. कदमा स्थित भाटिया पार्क के समीप रहने वाले भरत ठाकुर ने बताया कि बुधवार की रात उनकी बच्ची की मौत डॉक्टरों के लापरवाही की वजह से हो गई. बच्ची की पेट फूलने की शिकायत थी. डॉक्टरों ने ऑपरेशन किया तो उसकी स्थिति और भी गंभीर हो गई. इसके कुछ ही देर के बाद उसकी मौत हो गई.

ऑपरेशन से हुआ था जन्म

दो माह पूर्व उनकी पत्नी प्रियंका देवी की मौत टीएमएच अस्पताल में ही डॉक्टरों की लापरवाही की वजह से हो गई थी. भरत ठाकुर ने बताया कि उनकी पत्नी का प्रसव पीड़ा होने पर 12 अप्रैल को टीएमएच में भर्ती कराया गया. दूसरे दिन बच्ची की जन्म ऑपरेशन से हुआ. इसके बाद महिला को दोबारा ऑपरेशन के लिए ले जाया गया. जहां उसकी मौत हो गई. वहीं बच्ची के पेट में सूजन होने के कारण उसे भर्ती कराया गया था. मृतक के परिजनों ने इसकी शिकायत डीसी अमित कुमार, एसएसपी अनूप बिरथरे से कर आरोपितों पर उचित कार्रवाई की मांग की है.

Posted By: Kishor Kumar