एक चीनी लड़की। अचानक उसे तेज बुखार आया। बुखार के एक हफ्ते के अंदर उसके पूरे शरीर के ऊपर से त्‍वचा की परत ही हट गई। ये बच्‍ची सात साल की है और इसका नाम है मा जी। मा जी के शरीर के बड़े हिस्‍सों पर से त्‍वचा के उतरने से पहले उसपर बड़े-बड़े फफोले पड़ने लगे। डॉक्‍टरों को दिखाने पर उन्‍होंने बताया कि पूर्वी चीना स्थित हांगजुहो के अस्‍पताल में उस बच्‍ची को भर्ती कराते समय उसके पूरे शरीर पर से त्‍वचा पहले ही उतर चुकी थी।

ये है बीमारी
अब इस बच्ची को एपिडर्मोलिसिस बुलोसा (EB) का इलाज दिया जा रहा है। डॉक्टरों का कहना है कि वो बच्चे जो इस तरह की बीमारियों से पीड़ित होते हैं, उनको चिकित्सा के क्षेत्र में 'बटरफ्लाई चिल्ड्रेन' कहते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि उनके शरीर की त्वचा तितली के पंख जितनी नाजुक हो जाती है। छूते ही वह शरीर से उतरने लगती है। यहां इस बच्ची के मामले में डॉक्टर्स जरा अचंभित रह गए, क्योंकि उसमें EB के लक्षण जन्म के तुरंत बाद नजर आने लगे थे।
बुखार से हुई थी शुरुआत
बता दें कि मा जी को 7 जुलाई को तेज बुखार हुआ और दवा लेने से वह तुरंत ही सही भी हो गई। हालांकि इसके अगले ही दिन अचानक से उसके मुंह, पैरों और हथेलियों पर फफोले नजर आने लगे। देखते ही देखते फफोलों ने पूरे शरीर को ढकना शुरू कर दिया। शुरू-शुरू में उसके माता-पिता ने उसकी त्वचा को बचाने के लिए ट्वायलट पेपर का इस्तेमाल किया। इसपर भी कुछ आराम न दिखने पर वह उसको तुरंत अस्पताल ले गए।

डॉक्टर्स ने चेताया
ऐसे में डॉक्टर्स इस बात की आशा करते हैं कि ये त्वचा उसके घावों को भरने के लिए पर्याप्त समय देगी। बच्ची के मां-पिता को इस बात की चेतावनी दी गई है कि इसके बाद भी उसके साथ कॉम्प्लीकेशंस हो सकते हैं। उसके लिए आगे भी बतौर मेडिकल फीस 140 हजार युआन के खर्च होने की संभावना है। मा जी को उनके बायोलॉजिकल मां-पिता से बहुत छोटी सी उम्र में ही गोद लिया गया था। बच्ची के बायोलॉजिकल मां-पिता ग्रामीण क्षेत्र में रहते हैं और पहले से ही उनके दो बच्चे हैं। अब बच्ची की ऐसी गंभीर स्थिति को देखकर उसके गोद लेने वाले माता-पिता ने उसके असली माता-पिता को बुलाने और उनको सबकुछ बताने का मन बनाया है। ये सोचकर उन्होंने बच्ची के असली मां-पिता को बुलाकर उन्हें सबकुछ बता दिया है।
ऐसा कहती हैं मा जी की मां
अब बच्ची के दोनों ही पेरेंट्स हॉस्पिटल से आगे की खबर का बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं। मा जी कि गोद लेने वाली मां यू गुआंगहोंग कहती हैं कि उनकी बच्ची जब सही होकर यहां से घर पहुंच जाएगी तो वो उसको उसकी बीमारी की गंभीरता के बारे में कुछ भी नहीं बताएंगी। उनका कहना है कि उन्होंने मा जी को 18 साल की उम्र में उसके असली मां-पिता के बारे में सबकुछ बताने का मन बनाया है। उसके बाद अगर वो अपने असली मां-पिता के पास जाने को कहेगी, तो वो उसे मना नहीं करेंगी।
                                             
17 हजार में से किसी एक को होती है ये बीमारी
गौरतलब है कि EB नाम की ये बीमारी काफी रेयर होती है। करीब 17 हजार बच्चों में किसी एक बच्चे को ये होती है। EB से पीड़ित ज्यादातर लोग 30 साल की उम्र से पहले ही मर जाते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि परिस्थितियों की वजह ये शरीर में इंफेक्शन होने लगता है। ज्यादातर लोगों को स्किन कैंसर भी हो जाता है। डॉक्टर्स का कहना है कि इस बीमारी में त्वचा पर पड़ने वाले फफोलों में इंफेक्शन के बाद इस बीमारी का कोई इलाज नहीं रह जाता है।
Courtesy By Mail Online

Hindi News from Bizarre News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma