-महिला ट्रैफिकर समेत दो गिरफ्तार

-उस्मान अंसारी ने खुद को बताया अलीपुर का, आईकार्ड था जलपाईगुड़ी का

-एक ट्रैफिकर हुआ फरार

>RANCHI: सोमवार को झारखंड की एक बेटी ट्रैफिकिंग की शिकार होने से बच गई। बच्ची गुमला के रायडीह की ललिता कुल्लू है। बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष मीरा कुमारी ललिता कुल्लू के परिजनों और रायडीह पुलिस से संपर्क कर रही हैं। जीआरपी रांची ने न सिर्फ लड़की को बरामद कर लिया, बल्कि उसे अपने साथ ले जा रही महिला ट्रैफिकर मदनी कुमारी, एजेंट उस्मान अंसारी को भी गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि,उस्मान का एक साथी शाकिब आलम पुलिस के चंगुल से फरार हो गया।

यह है मामला

जानकारी के मुताबिक, गुमला की रहनेवाली मदनी कुमारी अब ज्यादातर दिल्ली में रहती है। गांव में उसकी मां रहती है, जो उसके साथ ट्रैफिकिंग के धंधे में संलिप्त है। मदनी की मां ने ही उसे फोन किया था कि चार लड़कियों को रखा है। सूचना पर मदनी दो लोगों के साथ गुमला आई और उनमें से एक लड़की को लेकर जाने लगी। लेकिन, जब स्टेशन पर उसके अन्य लोगों ने एक लड़की को देखा तो उनके बीच आपस में ही झगड़ा होने लगा। इससे चाइल्ड लाइन के पदाधिकारी जो स्टेशन पर मौजूद थे। उन्हें कुछ शक हुआ। उनलोगों ने जब पूछताछ की तो पाया कि ललिता कुल्लू को वे लोग दिल्ली ले जा रहे हैं। इस बात की सूचना जीआरपी थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। ललिता कुल्लू फिलहाल बाल कल्याण समिति के संरक्षण में है।

Posted By: Inextlive