- स्कूल की छुट्टी होने पर साइकिल से घर जा रही थीं, एक छात्रा घायल

-छात्राओं के घरवालों ने दर्ज कराई रिपोर्ट, पुलिस ने दबिश दी मगर हाथ नहीं आए आरोपित

-सीओ ने अभिभावकों को दिया सुरक्षा का भरोसा, दहशत में छात्राएं

-वीडियो भी बनाते थे शोहदे, मना करने पर दिखाते थे दबंगई

मीरगंज के शाही : कस्बा के एक इंटर कॉलेज में आसपास के स्कूल के बाहर शोहदे छात्राओं पर फब्तियां कसते हैं। इतना ही नहीं आते-जाते समय छात्राओं की मोबाइल से वीडियो भी बनाते हैं। छात्राएं जब विरोध करती हैं तो दबंगई दिखाते हैं। छात्राओं को धमकाते हैं कि तुम हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकती हो।

दहशत में छात्राएं

वेडनसडे सुबह स्कूल आते समय सुबह करीब 8:30 बजे शोहदों ने छात्राओं की साइकिल रोककर उनके साथ छेड़खानी की। छात्राएं रोते हुए किसी तरह कॉलेज पहुंचीं। छुट्टी के बाद कॉलेज से जाते समय तीन शोहदे बाइक से छात्राओं का पीछा करने लगे। इन शोहदों ने छात्राओं को रोककर उन्हें बुरी नीयत से दबोचने की कोशिश की। विरोध करने पर शोहदों ने छात्राओं के साथ मारपीट की, जिससे एक छात्रा की नाक, गाल व कान पर चोटे आई है। छात्राओं ने घर जाकर परिजनों को आपबीती सुनाई। परिजन छात्राओं को लेकर थाना पहुंचे। थाना प्रभारी अर¨वद कुमार सिंह चौहान को मामले की जानकारी दी। कार्रवाई के लिए तहरीर दी। पुलिस ने तीनों आरोपितों के खिलाफ छेड़छाड़ व मारपीट के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया। इसके बाद पुलिस ने गांव में दबिश दी, मगर आरोपित हाथ नहीं आए। कुछ देर बाद सीओ जगमोहन सिंह बुटोला शाही थाना पहुंच गए। उन्होंने छात्राओं के परिजनों को आश्वासन दिया कि हर हाल में पुलिस छात्राओं की सुरक्षा के लिए तत्पर रहेगी। शीघ्र ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घायल छात्रा का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। इस घटना से छात्राएं दहशत में हैं।

नामजद आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इनमें एक कक्षा दस का भी छात्र है।

जगमोहन सिंह बुटोला, सीओ मीरगंज

Posted By: Inextlive