Dehradun : फुटबॉल की दुनिया में दून का नाम काफी फेमस रहा है. तीस से ज्यादा प्रोफेशनल फुटबॉल क्लब दून में मौजूद हैं. इतना ही नहीं फुटबॉल मेप में दून के प्लेयर्स का नाम भी गोल्डन वडर््स में दर्ज हैं. वहीं अब लड़कियां भी फुटबॉल में अपना दमखम दिखाने लगी है. दून में जल्द ही लड़कियों का फुटबॉल महामुकाबला होने वाला है जिसमें दिल्ली सिक्किम मणिपुर के अलावा दून की गई गल्र्स सीनियर टीम पार्टीसिपेट करेंगी. पहली बार दून में ऑर्गनाइज किए जा रहे इस टूर्नामेंट के लिए तैयारी शुरू हो चुकी हैं.


Girls की मौजूदगी कमदून की मिट्टी में खेल कर बढ़ी हुई रक्षा पंवार और अनिता नेगी ऐसी ही इंटरनेशनल प्लेयर्स हैं जो दून से खेलकर इंटरनेशनल फलक पर अपना और उत्तराखंड का नाम रोशन कर रही हैं। फिर भी दून के फुटबॉल में लड़कियों की उपस्थिति लगभग कम ही रही है। लेकिन अब पहली बार सात अप्रैल से दून में फस्र्ट चैंलेजर्स सीनियर गल्र्स ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट ऑर्गनाइज किया जा रहा है, जिसमें जीएसडल्ल्यू वीमन फुटबॉल क्लब, हिंदुस्तान वुमन फुटबॉल क्लब, मणिपुर गल्र्स फुटबॉल, सिक्किम फुटबॉल के अलावा अदर स्टेट्स की और दून के कई रिनाउंड स्कूल की सीनियर गल्र्स टीम भाग लेंगी। लगभग दस दिनों तक फुटबॉल का यह महामुकाबला चलेगा। 'टूर्नामेंट में बीस से ज्यादा टीम आने की संभावना है। कई टीम्स के आवेदन हमें मिल गए हैं। जबकि देश की डिफरेंट टीम्स से हम संपर्क भी कर रहे हैं.'
-वीएस रावत, सचिव, स्टेट रेफरी संघ

Posted By: Inextlive