पहल

- बालिकाओं को दी जाएगी विशेष ट्रेनिंग

- बच्चों को सिखाने आएंगे इंग्लिश ट्रेनर

- कॉन्वेंट की तर्ज पर छात्राओं को सिखाई जाएगी अंग्रेजी

आई एक्सक्लूसिव

Meerut। कॉन्वेंट स्कूलों पर तर्ज पर अब कस्तूरबा गांधी विद्यालय की बालिकाएं भी फर्राटेदार इंग्लिश बोलेंगी। इंग्लिश सिखाने के लिए बालिकाओं को विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके लिए विद्यालय में इंग्लिश के ट्रेनर आएंगे।

जिले में पांच विद्यालय

जनपद में पांच कस्तूरबा गांधी विद्यालय हैं। जिसमें पांच सौ बालिकाएं पढ़ती हैं। कस्तूरबा गांधी विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को अब कॉंन्वेंट में पढ़ने वाले बच्चों के बराबर खड़ा करने के लिए यह योजना बनाई गई है। जिससे बच्चों उन्हीं की तरह इंग्लिश बोल सकें ।

बालिकाओं का बढ़ेगा मनोबल

कॉंन्वेंट स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे और कस्तूरबा गांधी विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों में पढ़ाई में थोड़ा अंतर होता है। जिसके कारण कस्तूरबा गांधी विद्यालय के बच्चे कॉंनवेंट बच्चों के आगे थोड़ा हिचकिचाते हैं। उनका मनोबल बढ़ाने के लिए बालिकाओं को इंग्लिश सिखाने का प्लान बनाया गया हैं।

बालिकाओं को अब इंग्लिश सिखाई जाएगी। इंग्लिश सिखाने के लिए एक्सपर्ट आएंगे। जो बच्चों को इंग्लिश बोलना सिखाएंगे।

डॉ। संतोष गोयल कस्तूरबा विद्यालय इंचार्ज

Posted By: Inextlive