व्यापारियों ने डीएम से मिलकर सीएम को संबोधित ज्ञापन दिया

ALLAHABAD: 50 माइक्रोन से नीचे के पॉलीथिन पर पूर्ण प्रतिबंध लगने के बाद अब डिस्पोजल सामानों के व्यापारी भी डरे हुए हैं। क्योंकि कार्रवाई की जद में वे भी आ रहे हैं।

गुरुवार को प्रयाग व्यापार मंडल व इलाहाबाद डिस्पोजेबल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर छह महीने तक डिस्पोजेबल सामान बेचने की अनुमति दिए जाने की मांग की। व्यापारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी सुहास एलवाई को सौंपा। इसमें कहा गया है कि पॉलीथिन के साथ ही डिस्पोजेबल सामान पर अचानक लगाई गई पाबंदी से व्यापारियों को भारी नुकसान हो सकता है। अचानक डिस्पोजेबल सामान को नष्ट नहीं किया जा सकता है। इसलिए व्यापारियों को छह महीने तक डिस्पोजेबल सामान बेचने की परमिशन दी जाए। जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने वालों में विजय अरोरा, मो। कादिर, बसंत लाल आजाद, शिवशंकर सिंह, महमूद खान, विजय केसरवानी, नीरज गुप्ता, शेखर कौशल, भोले अग्रवाल, शिव यादव, अमित गुप्ता आदि शामिल रहे।

Posted By: Inextlive