- मेयर ने भ्रष्टाचार पर लगाम लाने के लिए सभी पार्षदों से की अपील

LUCKNOW

भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए मेयर संयुक्ता भाटिया की ओर से बड़ा कदम उठाया गया है। मेयर ने सभी पार्षदों से अपील की है कि अगर उन्हें लगता है कि उनके वार्ड में विकास कार्यो की राशि का दुरुपयोग किया जा रहा है तो तत्काल इसकी जानकारी दें। मामले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

मेयर ने पकड़ा था खेल

हाल में मेयर ने पेपर मिल कॉलोनी वार्ड में वित्तीय अनियमितता का मामला पकड़ा था। यहां एक विकसित पार्क का ही विकास कराया जा रहा था। मेयर ने तत्काल इसे रुकवाते हुए बदहाल पार्क में इस राशि को खर्च करने का निर्देश दिया था।

काम अधूरा, भुगतान पूरा

मेयर ने बताया कि उनके पास पेपर मिल कॉलोनी के वार्ड पार्षद राजेश सिंह ने पत्र भेजा है। पत्र के माध्यम से उन्होंने कहा है कि नया बाबा का पुरवा में सबमर्सिबल कार्य में बिना पानी की टंकी रखे एवं बिना कनेक्शन किए ठेकेदार को भुगतान किया गया। मेयर ने नगर आयुक्त डॉ। इंद्रमणि त्रिपाठी को इसकी जांच के लिए लेटर लिखा है।

जनता से अपील

मेयर ने जनता से अपील की है कि अगर किसी को लगता है कि उनके वार्ड या एरिया में बेवजह विकास कार्य कराए जा रहे हैं तो तत्काल इसकी जानकारी दें। मौके पर टीम भेजकर जांच कराई जाएगी।

Posted By: Inextlive