शहर में बढ़ रहे क्राइम को देखते हुए आईजी रेंज ने मातहतों की ली क्लास

करीब दो घंटे तक चली मीटिंग में क्षेत्राधिकारियों व एसएसपी रहे मौजूद

PRAYAGRAJ: शहर में खुलेआम सड़कों पर हो रही भाईगीरी से बढ़ रहे क्राइम को देखते हुए आईजी ने बुधवार को मातहतों की जमकर क्लास ली। करीब दो घंटे तक चली मीटिंग में उन्होंने क्राइम कंट्रोल के सख्त निर्देश दिए। लगातार सिटी के अंदर फायरिंग व मर्डर की घटनाओं पर वे काफी खफा रहे। डैमेज हो चुकी पुलिसिंग व्यवस्था को लेकर उन्होंने मातहतों को फटकार भी लगाई। मीटिंग में क्षेत्राधिकारियों संग पुलिस विभाग के मुखिया एसएसपी भी मौजूद रहे।

वाहन चेकिंगके दिए निर्देश

पिछले तीन चार दिनों में शहर के अंदर कई बड़ी घटनाएं हुई। सिविल लाइंस एरिया में बाइक सवारों ने स्कूटी से घर जा रही युवती को गोली मार दी। कोतवाली क्षेत्र में मजदूर की गला रेत कर हत्या कर दी गई। प्रापर्टी डीलर को को मौत के घाट उतार दिया गया। एक के बाद एक घटनाओं के बाद शहर के लोग सहम से गए। सड़कों में खुलेआम भाईगीरी पर लगाम लगाने में फ्लाप पुलिस को देखते हुए आईजी रेंज मोहित अग्रवाल ने बुधवार को मातहतों की जमकर क्लास ली। भाईगीरी पर लगाम कसने के लिए उन्होंने सख्त निर्देश दिए। मीटिंग में मौजूद कुछ अधिकारियों की मानें तो शहर में बढ़ रही फायरिंग व मर्डर की घटनाओं को कंट्रोल करने पर उन्होंने जोर दिया। कहा कि तमंचा लेकर घूम रहे अपराधियों की धरपकड़ के लिए चेकिंग अभियान चलाया जाय। संदिग्ध व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाय। अपराधियों में पुलिस व कानून व्यवस्था का डर पैदा करने पर जोर दिया।

Posted By: Inextlive