- यूनेस्को की ओर से संगम को विश्व धरोहर का दर्जा देने की मांग

- अमेरिकी राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के संयुक्त कार्यक्रम के लिए शहर के लोगों ने भेजा पत्र

यूनेस्को की ओर से संगम को विश्व धरोहर का दर्जा देने की मांग

- अमेरिकी राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के संयुक्त कार्यक्रम के लिए शहर के लोगों ने भेजा पत्र

ALLAHABAD: allahabad@inext.co.in

ALLAHABAD: देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के संयुक्त रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के लिए इस बार इलाहाबाद से भी लोगों ने अपनी मांग भेजी है। प्रयाग राज सेवा समिति की ओर से भेजे गए इस पत्र में संगम को युनेस्को द्वारा विश्व धरोहर का दर्जा दिए जाने समेत अन्य कई मांगें की गई हैं। समिति के सचिव तीर्थराज पाण्डेय बच्चा भइया ने बताया कि तीन नदियों की संगम स्थली प्रयाग अपने धार्मिक महत्व के कारण पूरे विश्व में प्रसिद्ध है। विश्व के अलग-अलग हिस्सों से लोग प्रयाग पहुंचकर पुण्य लाभ कमाते हैं। ऐसे में संगम को विश्व धरोहर का दर्जा देने से यहां मौजूद ऐतिहासिक व धार्मिक स्थलों का सही तरीके संरक्षण किया जा सकेगा।

पर्यटन को बढ़ावा देने पर भी जोर

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रेडियो पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम में इलाहाबाद को लेकर भेजे गए पत्र में यहां पर पर्यटन को बढ़ावा देने की मांग भी की गई है। समिति की ओर से भेजे गए पत्र में बेरोजगारी, तीर्थाटन, पर्यटन हेतु सुख सुविधाओं की कमी को दूर करने और पौराणिक स्थलों के सही प्रकार से रख रखाव की व्यवस्था करने की मांग भी की गई है।

Posted By: Inextlive