दुनिया में नोवल कोरोना वायरस से संक्रमण का मामला बढ़कर 1.11 करोड़ के पार पहुंच गया है। सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में अमेरिका ब्राजील रूस भारत और पेरू हैं। इससे अमेरिका ब्राजील और यूके में सबसे ज्यादा मौतें हुईं हैं।


वाशिंगटन (आईएएनएस)। कोविड-19 से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर दुनिया में 1.11 करोड़ के पार हो चली है। जाॅन हाॅकिंस यूनिवर्सिटी के मुताबिक, नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 528,000 पहुंच गई है। यूनिवर्सिटी के सेंटर फार सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) के आंकड़ों के अनुसार, रविवार सुबह तक दुनिया में कोविड-19 से संक्रमण का मामला बढ़कर 11,199,747 पहुंच गया जबकि संक्रमण से मरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 528,953 पहुंच गई है।

देश कोविड-19 संक्रमण
अमेरिका 2838678
ब्राजील 1539081
रूस 673564
भारत 648315
पेरू 299080
चिली 291847
यूके 286412
मेक्सिको 252165
स्पेन 250545
इटली 241419
ईरान 237878
पाकिस्तान 225283
सऊदी अरब 205929
तुर्की 204610
फ्रांस 204222
जर्मनी 197198
दक्षिण अफ्रीका 187977
बांग्लादेश 159679
कोलंबिया 109793
कनाडा 107185

अमेरिका और ब्राजील कोविड-19 से सबसे जयादा प्रभावित
अमेरिका दुनिया में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला देश है। सीएसएसई के आंकड़ों के मुताबिक, यहां कोविड-19 से अब तक 2,838,678 लोग संक्रमित हो चुके हैं और नोवल कोरोना वायरस से संक्रमित 129,672 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है। ब्राजील कोरोना वायरस से दुनिया में दूसरा सबसे ज्यादा प्रभावित देश है। यहां अब तक 1,539,081 लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि 63,174 मरीजों की संक्रमण की वजह से मौत हो चुकी है। संक्रमण के लिहाज से देखें तो रूस तीसरा और भारत चौथा सबसे ज्यादा प्रभावित देश है।

देश कोविड-19 से मौत
अमेरिका 129672
ब्राजील 63174
यूके 44283
इटली 34854
मेक्सिको 30366
फ्रांस 29896
स्पेन 28385
भारत 18655
ईरान 11408
पेरू 10412
रूस 10011
Posted By: Satyendra Kumar Singh