जाॅन हाॅकिंस यूनिवर्सिटी जेएसयू के मुताबिक दुनिया में कोविड-19 से संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़कर 1.15 करोड़ के पार चली गई है। अब तक दुनिया में नोवल कोराेना वायरस के संक्रमण से 537000 से ज्यादा मरीजों की मौत हो चुकी हैै।


वाशिंगटन (आईएएनएस)। जेएचयू के सेंटर फाॅर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) के लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, मंगलवार सुबह तक दुनिया में अब तक 11,590,195 लोग नोवल कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। इसके अलावा दुनिया में कोविड-19 के संक्रमण से अब तक 537,429 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं। सीएसएसई की रिपोर्ट के अनुसार, नोवल कोरोना वायरस से दुनिया में अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला देश है। यहां अब तक 2,935,008 लोग संक्रमित हो चुके हैं।

देश कोविड-19 संक्रमण
अमेरिका 2935008
ब्राजील 1623284
भारत 697413
रूस 686777
पेरू 305703
चिली 298557
यूके 287290
मेक्सिको 261750
स्पेन 251789
ईरान 243051
इटली 241819
पाकिस्तान 231818
सऊदी अरब 213716
तुर्की 206844
दक्षिण अफ्रीका 205721
फ्रांस 205597
जर्मनी 198064
बांग्लादेश 165618
कोलंबिया 117412
कनाडा 107748
कतर 100345

अमेरिका और ब्राजील में सबसे ज्यादा संक्रमण, रूस को पीछे छाेड़ भारत तीसरे नंबर पर
अमेरिका में ही कोविड-19 के संक्रमण की वजह से दुनिया में सबसे ज्यादा मौतें हुईं हैं। यहां अब तक 130,277 मरीजों की मौत हो चुकी है। कोरोना वायरस के संक्रमण से दूसरा सबसे ज्यादा प्रभावित देश ब्राजील है। यहां अब तक नोवल कोरोना वायरस से 1,623,284 लोग संक्रमित हो चुके हैं। ब्राजील में कोविड-19 संक्रमण से अब तक 65,487 मरीजों की मौत हो चुकी है। रूस को पीछे छोड़ते हुए भारत दुनिया में तीसरा सबसे ज्यादा कोविड-19 संक्रमित राष्ट्र बन गया है। यहां अब तक कोरोना वायरस से 697,413 लोग संक्रमित हो चुके हैं।

देश कोविड-19 से मौत
अमेरिका 130277
ब्राजील 65487
यूके 44321
इटली 34869
मेक्सिको 31119
फ्रांस 29923
स्पेन 28388
भारत 19693
ईरान 11731
पेरू 10772
रूस 10271
Posted By: Satyendra Kumar Singh