Coronavirus in World पूरी दुनिया में संक्रमितों की संख्या 4.6 मिलियन, मरने वालों का आंकड़ा हुआ 311,781
Updated Date: Sun, 17 May 2020 10:20 AM (IST)ताजा रिपोर्टस की मानें तो COVID-19 के हमले में पूरी दुनिया में अब तक 4.6 मिलियन लोग संक्रमित हुए हैं और मरने वालों का आंकड़ा 311781 तक पहुंच गया है।
वाशिंगटन (आईएएनएस)। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, ग्लोबल कोरोनोवायरस मामलों की कुल संख्या 4.6 मिलियन से अधिक हो गई है। जबकि मृत्यु का आंकड़ा बढ़कर 311,781 हो गया है।
1 दिन में 10 हजार से ज्यादा मौतेंजॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के अनुसार, रविवार की सुबह, कोरोना वायरस संक्रमण कुल मामलों की संख्या 4.6 मिलियन थी। विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग ने अपने नवीनतम अपडेट में इसका खुलासा किया। शुक्रवार की सुबह तक से लेकर रविवार सुबह तक इस बीमारी से मरने वालों की तादात में 10 हजार से ऊपर का आंकड़ा शामिल हो गया। शुक्रवार तक वैश्विक स्तर पर इस बीमारी से कुल 301,112 लोगों अपनी जान गंवाई थी वहीं संडे सुबह ये संख्या 311,781 पर पहुंच गई। वहीं दुनिया भर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 4,452,570 थी जो अब 4,634,068 तक पहुंच गई है। इसके अलावा, इस खतरनाक बिमारी से दुनिया भर में 1,562,575 लोग उबर भी गए हैं। ब्राजील में कोरोना से 233,142 लोगों संक्रमित हैं, यहां हताहतों की दर तेजी से बढ़ रही है। पिछले एक सप्ताह में हर दिन ब्राजील में औसतन 700 नए मामले सामने आए हैं।
दुनिया भर का ये है हालअमेरिका में इस समय दुनिया के सबसे अधिक मामले और मौतें हुई हैं। यहां 1,467,796 कोरोना केसेज हैं और 88,754 लोगों की जान जा चुकी है। केसेज की तादात के हिसाब से, रूस में 272,043, ब्रिटेन में 241,461, ब्राजील में 233,142, स्पेन में 230,698, इटली में 224,760, फ्रांस में 179,630, जर्मनी में 175,752, तुर्की में 148,067, और ईरान में 118,392 मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या सबसे अधिक है। इस बीच सीएसएसई के आंकड़ों से पता चलता है कि 34,546 लोगों की मौत के साथ ब्रिटेन दुनिया भर में दूसरे नंबर पर है जहां COVID-19 मौतों का कारण बना है। अन्य देशों में इटली (31,763), स्पेन (27,563), फ्रांस (27,532), और ब्राजील (15,662) हैं जहां मरने वालों की संख्या 10,000 से अधिक हो गई है।