जाॅन हाॅकिंस यूनिवर्सिटी की एक टैली के मुताबिक दुनिया भर में अब तक कोविड-19 से 1 करोड़ के आसपास लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इससे मरने वाले मरीजों की संख्या भी 5 लाख के करीब पहुंच चुकी है।


वाशिंगटन (आईएएनएस)। जाॅन हाॅकिंस यूनिवर्सिटी के मुताबिक, दुनिया भर में अब तक कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 97 लाख पहुंच चुकी है। नोवल कोरोना वायरस से दुनिया भर में करीब 500,000 मरीजों की मौत हो चुकी है। यूनिवर्सिटी के सेंटर फाॅर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, दुनिया में संक्रमित लोगों का आंकड़ा बढ़कर 9,776,963 पहुंच गया है। वहीं इससे मरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 493,609 पहुंच गई है।अमेरिका और ब्राजील में सबसे ज्यादा मामले
संक्रमण के 2,467,658 मामले और 125,046 मरीजों की मौत के साथ अमेरिका दुनिया में सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में टाॅप पर बना हुआ है। सीएसएसई के मुताबिक, दूसरे नंबर पर ब्राजील हैं जहां कोविड-19 से संक्रमण के 1,274,974 मामले और इससे मरने वाले मरीजों की संख्या 55,961 पहुंच गई है। इसके अलावा यूके में अब तक नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से 43,498 मरीजों की मौत हो चुकी है। इटली में 34,708, फ्रांस में 29,781, स्पेन में 28,338, मेक्सिको में 25,779, भारत में 15,301 और ईरान में 10,239 मरीजों की मौत हो चुकी है।

देश कोविड-19 संक्रमण
रूस 619936
भारत 490401
यूके 310836
पेरू 272364
चिली 263360
स्पेन 247905
इटली 239961
ईरान 217724
मेक्सिको 208392
फ्रांस 199473
पाकिस्तान 195745
तुर्की 194511
जर्मनी 194036
सऊदी अरब 174577
बांग्लादेश 130474
दक्षिण अमेरिका 124590
कनाडा 104629
Posted By: Satyendra Kumar Singh