RANCHI: झारखंड के फल-सब्जी और उनके प्रोडक्ट को न सिर्फ देश, बल्कि अब ग्लोबल मार्केट मिलने वाला है। इससे राज्य की इकोनॉमी बढ़ेगी, वहीं किसानों को भी भी लाभ होगा। उनके खेत में ही सब्जी व फलों के उचित दाम मिल जाएंगे। जी हां, झारखंड का पहला व देश का सबसे बड़ा मेगा फूड पार्क सोमवार को शुरू हो रहा है। गेतलसूद डैम के पास पार्क बन कर तैयार है। इसका उद्घाटन केन्द्रीय फूड प्रोसेसिंग मंत्री हरसिमरत कौर बादल करेंगी। मौके पर बाबा रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद के आचार्य बालकृष्ण व मुख्यमंत्री रघुवर दास भी मौजूद रहेंगे। यह जानकारी रविवार को एक होटल में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में झारखंड मेगा फूड पार्क प्राइवेट लिमिटेड के एमडी नितिन शिनॉय व छवि विरमानी ने दी।

खेत से ही होगी खरीदारी

किसानों के खेतों से फल व सब्जियों की खरीदारी होगी। इसे ब्0 मोबाइल कलेक्शन वैन से कलेक्ट कर प्राइमरी प्रोसेसिंग यूनिट से लाया जाएगा। वहां से छंटाई के बाद मेगा फूड पार्क पहुंचेगा।

इन कंपनियों ने लगाई यूनिट

झारखंड मेगा फूड पार्क में किचनमेट कंपनी ने ब्.7क् करोड़, विजय इंडस्ट्रीज ने ब्.भ्0, पसल फूड प्राइवेट लिमिटेड ने म्.भ्0 करोड़, राहा इंटरप्राइजेज ने ख्.भ्0 करोड़, इस्टर्न मैन्युफैक्चरिंग एक्सपोर्ट ने म्.भ्0 करोड़ और बाबा रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड ने ख्0.00 करोड़ की यूनिट लगाई है।

विदेश जाएगा सब्जी-फल

झारखंड में पैदा धनिया, अदरक, लहसुन, आलू, प्याज, बैंगन, टमाटर, मटर, मिर्चा व फलों में आम, अंगूर, लीची, केला, पपीता, कटहल की सबसे ज्यादा डिमांड है। मेगा फूड प्रोसेसिंग यूनिट में इनकी प्रोसेसिंग होगी। इसके बाद प्रोडक्ट कोलकाता से देश-विदेश भेजा जाएगा।

--बॉक्स--

क्भ्00 लोगों को रोजगार

इस मेगा फूड पार्क के जरिए क्भ्00 लोगों को रोजगार मिलेगा। मेगा फूड पार्क भ्म् एकड़ में फैला हुआ है। इसमें फ्ख् एकड़ में मेन प्रोसेसिंग यूनिट व क्ख् एकड़ स्मॉल इंडस्ट्रीज है। इस पार्क के निर्माण पर क्फ्भ् करोड़ खर्च हुए हैं। भ्0 करोड़ केन्द्र सरकार व बाकी खर्च प्राइवेट इंवेस्टर्स ने किए हैं। रांची में मेन यूनिट के अलावा लोहरदगा, हजारीबाग, बेलचम्पा, डोमचांच व पतरातू में प्राइमरी यूनिट भी बनाई गई हैं। यह देश के सभी ख्8 मेगा फूड पार्क में सबसे बड़ा है। इसमें क्भ् हजार मीट्रिक टन क्षमता का कोल्ड स्टोरेज है।

Posted By: Inextlive