जीएम संरक्षा पुरस्कार से सम्मानित किए गए रेल कर्मचारी

ALLAHABAD: एनसीआर के लोको पॉयलट शकील अहमद तीन सितंबर को ट्रेन लेकर इलाहाबाद से मुगलसराय की तरफ जा रहे थे। तभी रेल लाइन पर चार इंच का गैप दिखाई दिया। फिश प्लेट भी गायब थी। दुर्घटना का आभास होने पर उन्होंने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी। इससे दुर्घटना टल गई, अन्यथा फुल स्पीड में ट्रेन टूटी पटरी से गुजरती तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। इसी तरह की कई दुर्घटनाएं रेलकर्मियों की सतर्कता से टलीं। ड्यूटी के दौरान एलर्ट रहने और एलर्टनेस का बेहतरीन उदाहरण देने वाले रेल कर्मचारियों को बुधवार को जीएम संरक्षा पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

नौ कर्मचारी हुए सम्मानित

जीएम एनसीआर एमसी चौहान ने रेल संरक्षा के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले नौ कर्मचारियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। लोको पायलट शकील अहमद की तरह ही सहायक लोको पायलट रविशंकर सिंह ने भी एलर्टनेस का परिचय दिया था। स्टेशन मास्टर बरहन वीरेंद्र कुमार ने 27 सितंबर 2016 को मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरने पर तत्काल ओएचई बंद करा दिया था, इससे ट्रेन रूक गई थी। गार्ड प्रदीप कुमार पाल, गेटमैन विजय बहादुर, टेक्नीशियन बच्चू सिंह, लोको पायलट शैलेन्द्र साहनी, सहायक लोको पायलट जुनैद आलम ने भी सतर्कता का परिचय देते हुए दुर्घटनाओं को रोका। दुर्घटनाओं को रोकने वाले रेल कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Posted By: Inextlive