गूगल ने हाल ही में अपने जीमेल यूजर्स के लिए नया और सुरक्षित फीचर्स पेश किया है। इसके जरिए फर्जी ईमेल मॉलवेयर और हैकिंग से काफी राहत मिल जाएगी। तो आइए जानें क्‍या है ये फीचर्स और यूजर्स को होगा कितना लाभ....



फर्जी मेल का मिलेगा अलर्ट
जीमेल के इस नए सिक्योरिटी फीचर्स के तहत अब आप बड़ी आसानी से असली और नकली ईमेल में फर्क कर पाएंगे। हालांकि इसमें यूजर्स को कुछ अलग से नहीं करना होगा। बस आपके पास जो भी मेल आती है और भेजने वाला आथेंटिकेटेड है तो उसकी प्रोफाइल पिक्चर या कंपनी का लोगो आपको नजर आएगा। वहीं इसके उलट ईमेल भेजने वाला शख्स या कंपनी फर्जी है तो उसकी प्रोफाइल पिक्चर पर लाल रंग का 'क्वेश्चन मार्क' दिखाई देगा।

कितना होगा फायदा
गूगल ने अपने इस नए सिक्योरिटी फीचर्स को वेबसाइट और एंड्रायड दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया है। यानी कि आपको डेस्कटॉप और मोबाइल दोनों पर अलर्ट मिल जाएगा। इस सिक्योरिटी का सबसे बड़ा फायदा फिशिंग और थ्रेट्स से है जोकि ईमेल के जरिए आपके कंप्यूटर पर सेंध लगाते थे।

Technology News inextlive from Technology News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari