दुनिया की सबसे फेमस ई-मेल प्रोवाइडर कंपनी Gmail और Yahoo ने अब नये ईमेल एड्रेस के लिये टेलिफोन नंबर को अनिवार्य कर दिया है. कंपनी ने यह डिसीजन सिक्‍योरिटी को ध्‍यान में रखते हुये लिया है.

कंपनी करेगी वेरिफिकेशन
Gmail और Yahoo की तरफ से जारी इस नये रूल के मुताबिक अब कोई भी पर्सन नयी ई-मेल आईडी बनाना चाहेगा तो इसे टेलिफोन नंबर देना आवश्यक होगा, Gmail और Yahoo इस नंबर का यूज वेरिफिकेशन के लिये करेगी. वेबसाइट का कहना है कि,' अभी तक हमारी वेबसाइट पर जो नये यूजर्स आते थे तो उनकी सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुये हमने एक ऑपशन बनाया था कि वह यूजर्स रोबोट तो नहीं है. अब इस नये रूल के अनुसार फोननंबर के जरिये हम और अधिक सुरक्षित हो जायेंगे.'हालांकि वेबसाइट ने एक फोननंबर से बनाये गये एकाउंड की मिनिमम लिमिट तय कर दी है लेकिन इसकी मैक्सिमम लिमिट क्या होगी वह अभी डिसाइड नहीं हो पायी है.
यूजर्स की सिक्योरिटी जरूरी
याहू के स्पोक्सपर्सन का कहना है,' नये ई-मेल आईडी बनाने वाले पर्सन को टेलिफोन और मोबाइल नंबर में से एक नंबर वेरिफिकेशन के लिये देना अनिवार्य हो गया है. उन्होंने कहा हम हमारे लिये यूजर्स की सिक्योरिटी सबसे जरूरी है. हम अपने यूजर्स का नंबर एक सेकेंडरी ऑथेन्टिकेशन के लिये यूज कर सकते हैं. हमने यूजर्स के एकाउंट में होने वाली अनयूजुअल एक्िटविटी को रोकने के लिये यह डिसीजन लिया है.'
ISPAI ने जताया विरोध
इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर एसोशिएशन ऑफ इंडिया ने कहा कि वेबसाइट ने जिस तरह के रूल बनाये हैं इसका कोई मतलब नहीं है. Gmail और Yahoo ने जिस तरह से नये आईडी यूजर्स के लिये मोबाइल नंबर अनिवार्य किया है, इससे उनकी प्राइवेसी को खतरा है. ISPAI के प्रेसीडेंट राजेश चारिया ने कहा,' यदि Gmail और Yahoo ने इस रूल का एक्जीक्यूशन किया तो उन्हें इंडियन गवर्नमेंट की तरफ से नोटिस भेजा जा सकता है कि वे इस तरह कैसे किसी के निजी फोननंबर कलेक्ट कर सकते हैं.    

Hindi News from Technology News Desk

  

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari