एक्टर कुणाल खेमू वीर दास और आनंद तिवारी ने गो गोवा गाॅन के 7 साल पूरा होने पर एक वीडियो शेयर किया है। ये वीडियो एक्टर्स ने अपने- अपने घर से ही शूट किए हैं। इसमें उन्होंने कोरोना को जोड़ते हुए बाबा जी की बूटी गाने को और भी मजेदार बनाया है।

मुंबई (आईएएनएस)। एक्टर कुणाल खेमू, वीर दास और आनंद तिवारी ने अपनी फिल्म गो गोवा गोन के 7 साल पूरा होने की खुशी में एक वीडियो मैसेज जारी किया है। इस वीडियो मैसेज में कोरोना वायरस महामारी के समय में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने का पाठ पढ़ाया गया है। इस वीडियो में उन्होंने फिल्म का फेमस साॅन्ग बाबा जी की बूटी का इस्तेमाल किया है। इस साॅन्ग को शूट करने के लिए सभी स्टार्स ने अपने- अपने घर में रह कर फोन से ही शूट किया है। इस एक्शन कॉमेडी फिल्म का निर्देशन राज और डीके ने मिल कर किया है। इसमें सैफ अली खान और पूजा गुप्ता भी नजर आई थीं।

View this post on Instagram

7 Years since we fought the Zombie Virus. What do we know? what have we learned? I don't know....ask Babaji #babajikibooti @rajanddk @mensit #saifalikhan @khemster2 @virdas @anandntiwari @iampujagupta @soulfulsachin @jigarsaraiya #illuminatifilms #dineshvijan #erosinternational @erosnow #SunilLulla

A post shared by Vir Das (@virdas) on May 10, 2020 at 6:32am PDT

फिल्म के 7 साल पूरे होने पर शेयर किया वीडियो

कुणाल ने फिल्म के 7 साल पूरा होने पर अपने इंस्टाग्रम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। ये वीडियो उन्होंने मदर्स डे पर शेयर किया है। बता दें कि गो गोवा गाॅन मूवी 10 मई 2013 को रिलीज हुई थी। एक्टर ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'गो गोवा गाॅन के 7 साल पूरे हुए मदर्स डे पर। सभी लड़के- लड़कियां मदर नेचर को थैंक्यू बोलना चाहते हैं जिससे कई सारी अमेजिंग चीजें भी जुड़ी हुई हैं। बाबा जी की बूटी... ये होम मेड है... ये वीडियो भी।' मालूम हो ये वीडियो सिर्फ 2 मिनट का है और बड़ा ही मजेदार है।

वीडियो में कोरोना से लड़ने की आदत बताई

वीडियो में हैंड वाॅश की आदत, सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन करना और मास्क पहनने जैसी चीजों पर फोकस किया गया है। इससे फैंस काफी इंप्रेस हुए हैं पर सभी ने फिल्म के सीक्वल की मांग कर डाली है। इस साल जनवरी में कुणाल ने कहा था कि गो गोव गाॅन का सीक्वल अभी कुछ कठिनाइयों से गुजर रहा है और इसलिए इसे बनाने में अभी वक्त लगेगा।पिछले तीन सालों में फिल्ममेकर्स ने गो गोवा गाॅन के सीक्वल के बारे में 3 बार अनाउंस किया है।

Posted By: Vandana Sharma