पीएम मोदी ने आज शनिवार को हेल्थकेयर वर्कर्स और कोविड वैक्सीन के लाभार्थियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की। इस दौरान गोवा के मुख्यमंत्री भी संवाद सम्मेलन में शामिल रहे। पीएम ने कहा कि कल का दिन मेरे दिल को छू गया। बतादें कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर कल देश में 2.5 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन लगी।

नई दिल्ली (एएनआई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को गोवा के स्वास्थ्य कर्मियों को पहली टीकाकरण खुराक का 100 प्रतिशत पूरा करने के लिए बधाई दी और कहा कि राज्य दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे तेज सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दाैरान स्वास्थ्य कर्मियों, कैबिनेट मंत्रियों, नौकरशाहों और जनता के सदस्यों सहित विभिन्न वर्गों के लोगों के साथ बातचीत भी की। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक इस दाैरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोवा के एक सोशल वर्कर संग बातचीत के दौरान कहा कि देश को अगर अपने संकल्प सिद्ध करने है तो हमारी कोशिशों में सब के प्रयास भी बहुत ज्यादा जरूरी है। सबके प्रयास से गोवा ने वैक्सीनेशन में उपलब्धि हासिल की। आपकी तरह समाज सेवा करने वाले लाखों लोग हैं। मैं आपको बधाई देता हूं। वहीं पीएम मोदी ने गोवा की तारीफ करते हुए कहा कि गोवा के प्रत्येक पात्र व्यक्ति को कोवीड वैक्सीन की पहली डोल लग चुकी है। कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में यह बहुत बड़ी बात है। पीएम ने इसके लिए गोवा के सभी लोगों को बधाई भी दी है।

Goa is playing important role in the success of the world's largest and fastest vaccination drive - Sabko vaccine, muft vaccine. In past few months, Goa fought bravely against heavy rainfall, cyclone & flood, under the leadership of CM Pramod Sawant: PM Narendra Modi pic.twitter.com/6iJc4AZAnL

— ANI (@ANI) September 18, 2021

गोवा ने प्राकृतिक चुनौतियों के बीच भी कोरोना के खिलाफ मजबूत लड़ाई लड़ी
प्रधानमंत्री ने गोवा में प्राकृतिक चुनौतियों पर फोकस करते हुए कहा कि बीते कुछ महीनों से यहां बारिश की वजह से हालात गंभीर रहे। भारी बारिश, चक्रवात और बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं के साथ भी बहादुरी से लड़ाई लड़ी।इसके लिए सभी कोरोना वॉरियर्स और स्वास्थ्यकर्मियों का अभिनंदन है। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक दिन पहले मनाए गए अपने जन्मदिन पर कहा कि कल का दिन मेरे लिए खास बन गया। स्वास्थ्य क्षेत्र के लोगों ने कल जिस तरह से 2.5 करोड़ से ज्यादा वैक्सीनेशन का रिकॉर्ड बनाया है। यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। पीएम ने कहा कि जन्मदिन आएंगे और जाएंगे लेकिन कल का दिन मेरे दिल को छू गया। वहीं विपक्ष पर तंज कसते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 2.5 करोड़ टीकाकरण के बाद कुछ दलों को बुखार हो रहा है।

#WATCH | PM Narendra Modi says, "...We saw how the nation kept looking at CoWIN dashboard y'day. More than 15 lakh vaccinations every hour, over 26,000 vaccinations every minute took place yesterday, and more than 425 people were administered vaccines every second y'day." pic.twitter.com/5fVudkPIEh

— ANI (@ANI) September 18, 2021

गोवा में कोविड वैक्सीन की पहली डोज को 100 प्रतिशत पूरा कर लिया गया
वहीं इस खास अवसर पर गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा कि हमने कोविड वैक्सीन की पहली डोज को 100 प्रतिशत पूरा कर दिया है। आपसे और केंद्र सरकार से सहयोग मिला इसलिए हम यह कर पाए। वहीं हमने कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज अब तक लगभग 42 प्रतिशत दी है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हमने वैक्सीन की बर्बादी बिल्कुल भी नहीं की है। हिमाचल प्रदेश, गोवा, चंडीगढ़ और लक्षद्वीप में कोविड वैक्सीन की 100 पतिशत पहली डोज लग चुकी है। सिक्किम, अंडमान निकोबार, केरल, लद्दाख, उत्तराखंड और दादर और नागर हवेली भी 100 पतिशत वैक्सीन का आंकड़ा छूने के करीब हैं।

#WATCH | "Y'day was a very emotional day for me...With the efforts of all of you, it became a very special day for me..," says PM Narendra Modi while addressing healthcare workers & vaccine beneficiaries of Goa
India administered over 2.5 crore vaccinations y'day in a single day pic.twitter.com/F4OeHj5fO7

— ANI (@ANI) September 18, 2021

Posted By: Shweta Mishra