गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनावों का एलान हो गया है। गोवा में 14 फरवरी को मतदान होगा वहीं मणिपुर में दो चरणों में 27 फरवरी और 3 मार्च को वोट पड़ेंगे।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। गोवा में विधानसभा चुनाव एक ही चरण में 14 फरवरी को होंगे जबकि मतगणना 10 मार्च को होगी, चुनाव आयोग ने शनिवार को घोषणा की। पिछले विधानसभा चुनाव में, भाजपा का वोट शेयर (32%) कांग्रेस (28%) से अधिक था। लेकिन जब सीटों की बात आई तो कांग्रेस को 17 पर जीत मिली जबकि बीजेपी को सिर्फ 13 सीटें मिली थी।

मणिपुर में दो फेज में होंगे चुनाव
भारत के चुनाव आयोग ने शुक्रवार को घोषणा की कि 60 सदस्यीय मणिपुर विधानसभा के लिए दो चरणों में मतदान होगा। घोषणा के अनुसार मतदाता 27 फरवरी और 3 मार्च को वोट डाले जाएंगे। जबकि वोटों की गिनती 10 मार्च 2022 को होगी।

2017 में गोवा में बीजेपी की सरकार बनी
2017 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस गोवा में 40 सदस्यीय सदन में 17 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी, लेकिन भाजपा के चलते में सत्ता में नहीं आ सकी, जिसने 13 सीटें हासिल कीं। बीजेपी ने कुछ निर्दलीय और क्षेत्रीय दलों के साथ गठबंधन किया और सरकार बना ली।

मणिपुर में फिलहाल बीजेपी का कब्जा
मणिपुर में इस वक्त बीजेपी की सरकार है। 2017 विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सत्ता हासिल की। इस चुनाव में बीजेपी ने 21 सीटें हासिल की थी। जबकि कुल सीटें 60 हैं, पूर्ण बहुमत नहीं होने के बावजूद भाजपा ने अन्य दलों से गठबंधन किया। हालाांकि 2017 चुनाव में सबसे ज्यादा 28 सीट कांग्रेस को मिली थी मगर वह सत्ता में नहीं पहुंच पाए।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari