बजट एयरलाइंस गो एयर ने एक ट्रेनी पायलट की सेवाएं खत्म कर दी हैं। उस पर आरोप है कि उसके नाम वाले ट्वीटर अकाउंट से हेट ट्वीट किया था। इधर कर्मचारी का दावा है कि उसे गलत तरीके से टर्मिनेट किया गया है। उसके नाम वाले किसी अन्य व्यक्ति ने वो ट्वीट किया था।

नई दिल्ली (आईएएनएस)। आसिफ खान नाम के एक ट्वीटर अकाउंट से जिसकी आईडी '@MdAsif35534489' से पिछले सप्ताह एक आपत्तिजनक और घृणा से भरा एक ट्वीट किया गया था। इस ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया पर खूब हो-हल्ला मचा था। 4 जून को गो एयर ने ट्वीट किया कि वह जीरो टाॅलरेंस पाॅलिसी अपनाती है और उसके सभी कर्मचारियों के लिए नियमों और निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है। इसमें सोशल मीडिया पर व्यवहार भी शामिल है। एयरलाइंस को अपने किसी कर्मचारी की व्यक्तिगत अभिव्यक्ति या विचारों से कोई लेना-देना नहीं है।

फेसबुक पर खुद को बताया निर्दोष

गो एयर ने अपने कर्मचारी ट्रेनी फर्स्ट ऑफिसर आसिफ खान की सेवाएं तत्काल प्रभाव से टर्मिनेट कर दी हैं। शुक्रवार को टर्मिनेट किए गए कर्मचारी आसिफ खान ने कहा एक फेसबुक पोस्ट के जरिए दावा किया कि वह निर्दोष है। उसका कहना था कि घृणा से भरा वह पोस्ट उसके नाम वाले किसी अन्य व्यक्ति ने किया था। उसका कहना था कि उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही है और उसे अपशब्दों से भरे मैसेज भेजे जा रहे हैं। मां और बहन के साथ दुष्कर्म की धमकियां दी जा रही हैं। यह सब गलत पहचान के कारण हो रहा है। उसका दावा था कि उसी के नाम वाले किसी अन्य व्यक्ति ने वह ट्वीट किया था।

अकाउंट की प्रोफाइल में गो एयर का जिक्र

उसने रविवार को अपने एक अन्य फेसबुक पोस्ट में कहा कि उसने उस व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दिया है जिसने उसके नाम से सोशल मीडिया पर घृणा से भरे पोस्ट किए थे। एयरलाइन ने ट्वीट किया है कि ट्रेनी फर्स्ट ऑफिसर को बर्खास्त करने से पहले वह यह पता करने की कोशिश कर रही है कि आसिफ खान नाम के जिस नाम से ट्वीट किया गया है वह व्यक्ति उनका कर्मचारी ही है। आसिफ खान के ट्वीटर हैंडल @MdAsif35534489 से जो आपत्तिजनक ट्वीट किए गए थे उसके स्क्रीन शाॅट सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे। उस अकाउंट के प्रोफाइल में इस बात का उल्लेख था कि वह @goairlinesindia के केबिन क्रू में शामिल है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh