गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में मेयर ने किया नामकरण

ALLAHABAD: अतरसुईया स्थित गोल पार्क अब गुरु गोबिंद सिंह पार्क के नाम से जाना जाएगा। सिख समाज के दसवें धर्म गुरु 'गुरु गोबिंद सिंह' के प्रकाश उत्सव के उपलक्ष्य में मेयर अभिलाषा गुप्ता ने पार्क का नामकरण किया। इस दौरान गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष सरदार जोगिंदर सिंह भी मौजूद रहे। मेयर अभिलाषा गुप्ता ने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह जहां विश्व की बलिदानी परम्परा में अद्वितीय थे, वहीं वे स्वयं एक महान लेखक, मौलिक चिंतक व कई भाषाओं के ज्ञाता भी थे। अब अतरसुईया इलाके से जो लोग भी गुजरेंगे, वे गुरु गोबिंद सिंह को एक बार नमन जरूर करेंगे।

पार्क का होगा ब्यूटीफिकेशन

इस दौरान गुरु सिंह सभा के पदाधिकारियों ने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह पार्क का सुंदरीकरण गुरु सिंह सभा द्वारा कराया जाएगा। सरदार जोगिंदर सिंह ने मेयर सिरोपा पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर पार्षद संजय गुप्ता, शम्स तवरेज, दिनेश कुमार गुप्ता, सरदार प्रीतम सिंह, अजीत सिंह, दिलबाग सिंह, जतिंदर सिंह, परमजीत सिंह, रनवीर सिंह, मंजीत सिंह आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive