Meerut : छावनी क्षेत्र में सेना की किलेबंदी का शिकार शुक्रवार को डीएम भी हो गए. शाम को वॉकिंग के दौरान माल रोड बैरियर लगाकर सेना ने बंद कर रखी थी. इसी बीच डीएम नवदीप रिणवा गाड़ी से आए सैनिक ने रास्ता खोलने से मना कर दिया. जो डीएम को नागवार गुजरा कुछ ही देर में जेओसी मेजर जनरल वीके यादव मौके पर पहुंचे. रास्ता खोलने को लेकर डीएम और जीओसी में काफी देर हॉट टॉक हुआ. बहरहाल जीओसी ने माल रोड को खोलने के निर्देश दे दिए लेकिन डीएम के जाते ही फिर से बंद करा दिया.


डीएम को रोकासेना पिछले कुछ महीनों से छावनी क्षेत्र में दीवार व गेट लगाकर किलेबंदी करने में लगी है। सेना जहां इसके पीछे सुरक्षा का तर्क दे रही है वहीं आम आदमी को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शुक्रवार को डीएम नवदीप रिणवा अपनी कार से माल रोड पहुंचे तो वहां वाकिंग के लिए बैरियर लगाकर रास्ता बंद कर रखा था। एसीएम रामभरत तिवारी ने तैनात सैनिक को बैरियर हटाने को कहा, इस पर सैनिक ने मना कर दिया। कहा कि यह माल रोड पर पैदल घूमने वालों का समय है, जेओसी से बात करें।डीएम और जीओसी में हॉट टॉक
यह सुन डीएम भी गाड़ी से उतरे और फोन पर जीओसी से बात की। कुछ ही देर में जीओसी मेजर जनरल वीके यादव व्हीलर्स क्लब पर पहुंचे। डीएम ने कहा कि सेना रास्ते बंद करती जा रही है, जनसुविधा के लिहाज से माल रोड को खोला जाए। वैसे भी यह ए-1 लैंड नहीं बल्कि कैंट बोर्ड के अधीन है। वीके यादव ने कहा कि ऊपर से सुरक्षा को पुख्ता करने के निर्देश हैं। मॉल रोड सुरक्षा के लिहाज से नहीं बल्कि वॉकिंग टाइम के कारण बंद की गई है। डीएम ने कहा कि बाकी मार्ग बंद करने को लेकर तो वह मान सकते हैं कि सुरक्षा का मामला हो सकता है लेकिन माल रोड पर ऐसी कौन सी दिक्कत है। यहां राहगीरों को सबसे ज्यादा परेशानी है। वाकिंग के लिए रोड बंद करना ठीक नहीं। लोगों की परेशानी न बढ़ाई जाए, तभी ठीक है। एसएसपी पहुंचेएसएसपी ओंकार सिंह मौके पहुंचे। उन्होंने दोनों से मिल-बैठकर बात करने की गुजारिश की। तभी जेओसी ने कहा लोग इस समय घूमना चाहते हैं, वे नहीं चाहते कि मॉल रोड पर इस दौरान आवाजाही बनी रहे। डीएम ने दो टूक कहा कि लोगों की नाराजगी वह झेलने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि गांधी बाग घूमने के लिए है, उसमें घूमें न कि सड़क पर। जेओसी ने मॉल रोड पर वॉकिंग कर रहे कई महिला व पुरुषों को बुलाया और डीएम से बात करने को कहा।डीएम के जाते ही बंद डीएम नवदीप रिणवा के जिम्मेदारी लेने पर जेओसी ने बैरियर हटवा दिए। डीएम की गाड़ी निकलते ही जेओसी ने फिर से बैरियर लगाने के निर्देश सैनिकों को दिए। इस पर मौजूद मीडिया के साथ ही सभी हतप्रभ रह गए। एसएसपी और जेओसी ने बाद में व्हीलर्स क्लब में बैठक की। एसपी सिटी भी पहुंचे। बाद में डीएम भी आए।

Posted By: Inextlive