Meerut : वाकिंग प्लाजा से शुरू हुई डीएम और जीओसी के बीच का वाकयुद्ध अब कमिश्नर तक पहुंच गया है. पूरे प्रकरण पर सब एरिया कमांडर ने कमिश्नर मंजीत सिंह को पत्र लिखा है और डीएम द्वारा एक ही दिन में भेजे गए चार पत्रों की भाषा शैली पर सवाल खड़े किए हैं. साथ ही यह भी आरोप लगाया है कि अपनी कार को रोकने के बाद से डीएम लगातार अपने बयानों से जनता को फौज के प्रति आक्रोशित कर रहे हैं.


कमांडर ने लिखा लेटरसूत्रों के अनुसार कमिश्नर को सब एरिया कमांडर ने जो पत्र लिखा है, उसमें इस बात का जिक्र किया है कि डीएम द्वारा यह कहना है कि मेरे साथ पुलिस-प्रशासन है, फौज के साथ टकराव को बढ़ावा देता है। जीओसी की ओर से यह भी कहा गया है कि 10 जनवरी के दिन भी वो बार-बार मुद्दे पर बात करने के लिए डीएम को व्हीलर्स क्लब या अपने दफ्तर में चलने को कहते रहे, लेकिन डीएम का रवैया उचित नहीं था और वो सड़क पर ही अड़े रहे। हालांकि इस पूरे प्रकरण में एसएसपी ओंकार सिंह की भूमिका की जीओसी ने सराहना की है। नहीं चाहते दूरियां
जीओसी ने लिखा है कि वो नहीं चाहते कि फौज और प्रशासन के बीच इस तरह की दूरियां बढ़ें या तनाव पैदा हो। इसकी खातिर उन्होंने कमिश्नर को कहा है कि वो डीएम से कहें कि वह सब एरिया मुख्यालय आकर उन तमाम मुद्दों पर बात करें, जिन पर उन्हें दिक्कत है। सूत्रों की मानें तो कमिश्नर को भेजे पत्र में उन्होंने मीडिया में छपी खबरों की कटिंग भी अटैच की है और कहा है कि अगर कल को स्थितियां और बिगड़ती हैं, कुछ गलत होता है और कोई जांच बैठती हैं तो ये तमाम बातें और सबूत डीएम के लिए भारी पड़ सकते हैं। इसकी प्रति मुख्य सचिव तथा मध्य कमान को भी भेजी गई है।

Posted By: Inextlive