वित्‍त वर्ष 2014-15 के लिए रिटर्न भरने की आखिरी तारीख 31 अगस्‍त है। ऐसे में आप भी कर रहे होंगे प्‍लानिंग 31 अगस्‍त से पहले अपना रिटर्न भरने की। इसी के साथ अब आपको जरूरत पड़ेगी कुछ जरूरी बातों को जानने की। टैक्‍स भरने को लेकर इन बातों का आपको रखना होगा बेहद अच्‍छे से ध्‍यान। ऐसा न करने पर आपको भुगतना पड़ सकता है इसका खामियाजा भी। ये खामियाजा भारी-भरकम जुर्माना या जेल की सजा के रूप में भी हो सकता है। इस क्रम में आइए जानें कौन सी हैं वो 5 गल्तियां जो बिगाड़ सकती हैं आपके पूरे हिसाब को।


1 . आप अगर सेविंग बैंक अकाउंट में रखी रकम पर सलाना 10 हजार रुपये से ज्यादा ब्याज कमा रहे हैं, तो टैक्स देना बिल्कुल मत भूलिए। इसके इतर ये भी याद रहे कि 5 साल की एफडी पर मिलने वाले ब्याज की जानकारी भी हर साल देनी होती है। फिर इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि इस कमाई का पैसा 5 साल बाद क्यों न मिले। 2 . आपने अगर नौकरी बदली है, तो दोनों कंपनियों की ओर से निवेश पर छूट मिलेगी। इस बात पर आप गौर करें या न करें, टैक्स अधिकारी जरूर इस बात पर गौर करेगा। इसलिए अगर ऐसा हुआ है, तो होशियारी मत करिए। ऐसा करने से आपको बाद में टैक्स तो भरना ही होगा, साथ ही जुर्माना भी भरना होगा।


3 . आपको अपने पैन की जानकारी देनी बेहद जरूरी है। टैक्स विभाग इस गल्ती की सजा जरूर देता है। ऐसे में आपको जुर्माना भरना पड़ेगा 10 हजार रुपये का। इसके अलावा कुछ खास मामलों में ये टीडीएस का 20 फीसदी जितना भारी-भरकम भी हो सकता है।

4 . हर दिन की कमाई की जानकारी देनी भी बहुत जरूरी है। आपने अगर नौकरी बदली है तो एक दिन की भी तनख्वाह न छिपाएं। कंपनी की ओर से दी गई टीडीएस की जानकारी से टैक्स विभाग को इस बात की पूरी खबर रहती है कि आपने किस दिन कितनी कमाई की है। 5 . ध्यान रखें कि विरासत पर भी आपको टैक्स चुकाना होगा। आपके दादा-दादी आपके लिए कोई आभूषण छोड़ गए हैं तो इसकी जानकारी भी आपको टैक्स विभाग को देनी होगी। आपके ऐसा न करने पर अगर टैक्स विभाग को इस बात की खबर लग गई तो आपको भरना पड़ेगा तगड़ा जुर्माना। ये जुर्माना आपकी रकम का 500 फीसदी होगा। इतना ही नहीं अगर बकाया टैक्स की राशि 1 लाख रुपये से ज्यादा निकली तो आपको सात साल की जेल भी हो सकती है।Hindi News from Business News Desk

Posted By: Ruchi D Sharma