- पुलिस की कार्यशैली के विरोध में व्यापारियों ने किया प्रदर्शन

- धरने पर बैठे व्यापारियों ने पुलिस के खिलाफ लगाए नारे

GOLA BAZAR: गोला कस्बे के पश्चिमी चौराहे पर स्थित सिद्धि विनायक सराफा दुकान में 15 फरवरी को शटर तोड़कर 15 लाख के आभूषण व नकदी की चोरी हुई थी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जल्द ही मामले का खुलासा कर लेने का वादा व्यापारियों से किया था। एक माह बीत जाने के बाद भी मामले में पुलिस के हाथ खाली हैं। पुलिस की वादाखिलाफी से गुस्साए व्यापारियों ने बुधवार को अपनी दुकानें बंद रख धरना दिया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की।

पुलिस की नियत ठीक नहीं

गोला व्यापार मण्डल के आह्वान पर बुधवार को कस्बे के सभी व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद रखी। इस मौके पर गोला सराफा मंडल के अध्यक्ष भागीरथी स्वर्णकार ने कहा कि थाना क्षेत्र में रोज कहीं न कहीं चोरी की घटनाएं हो रही हैं। पुलिस एक भी मामले का खुलासा नहीं कर पा रही है। व्यापारी नेता शत्रुध्न कसौधन ने कहा कि एक महीने बाद भी 15 लाख की चोरी मामले का खुलासा न होना पुलिस की कार्यशैली और उसकी नियत पर सवाल खड़ा करता है। जबकि पुलिस के पास चोरों के सीसी टीवी फुटेज भी उपलब्ध हैं। इस दौरान व्यापार मंडल के अध्यक्ष सत्यव्रत तिवारी, नागु लाल जायसवाल, दिलीप कुमार, उमर, अशोक वर्मा, राजेंद्र प्रसाद जायसवाल, रिंकू वर्मा, मो। मुराद, विकास कुमार जायसवाल, संतोष वर्मा, अंतु जायसवाल, अनिल वर्मा आदि व्यापारी मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive