इंटरनेशनल मार्केट में सोने के भाव लुढ़कने से घरेलू सराफा बाजार में सोना और चांदी के रेट में भारी गिरावट दर्ज की गई।


नई दिल्ली (पीटीआई)। देश की राजधानी नई दिल्ली में बुधवार को सोने के भाव 614 रुपये फिसल कर 50,750 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गए। एचडीएफसी सिक्याेरिटीज के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय बाजार में मंदी की वजह से घरेलू सराफा बाजार में सोने के भाव गिर गए। पिछले कारोबारी सत्र में सोने के भाव 51,364 रुपये प्रति 10 ग्राम थे।1,898 रुपये प्रति किलोग्राम सस्ता हो गया चांदीचांदी के रेट में भी 1,898 रुपये की बड़ी गिरावट आई और इसके भाव घटकर 59,720 रुपये प्रति किलोग्राम रह गए। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी का सौदा 61,618 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर हुआ था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट तपन पटेल ने कहा कि दिल्ली में 24 कैरेट सोने के भाव 614 रुपये प्रति 10 तक फिसल गए।अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,874 डाॅलर प्रति औंस
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के भाव लुढ़क कर 1,874 डाॅलर प्रति औंस और चांदी के रेट 23.26 डाॅलर प्रति औंस के स्तर पर आ गए। पटेल ने कहा कि मजबूत होते डाॅलर की वजह से सोने के भाव गिर रहे हैं। इनवेस्टर बतौर सुरक्षित निवेश डाॅलर में पैसे लगा रहे हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण की दूसरी लहर की चिंता में निवेशकों ने परंपरागत निवेश से हाथ खींचवने शुरू कर दिए हैं।

Posted By: Satyendra Kumar Singh