अमेरिकी डाॅलर में रिकवरी की वजह से बुधवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के भाव गिर गए। घरेलू सराफा बाजार में भी मंदी छा गई और सोने-चांदी के भाव गिर गए।


नई दिल्ली (पीटीआई)। देश की राजधानी नई दिल्ली में सोने के भाव 640 रुपये लुढ़क कर 54,269 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गए। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक घरेलू सराफा बाजार में यह मंदी अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के भाव फिसलने की वजह से आई। एक दिन पहले कारोबारी सत्र मंगलवार को सोने के भाव 54,909 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गए थे। चांदी के भाव 3,112 रुपये फिसल कर 69,450 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ गए।अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,988 डाॅलर प्रति औंस
पिछले कारोबारी सत्र में चांदी के भाव 72,562 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुए थे। इंटरनेशनल मार्केट में सोने के भाव लुढ़क कर 1,988 डाॅलर प्रति औंस रह गए जबकि चांदी के भाव 27.43 डाॅलर प्रति औंस पर स्थिर रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज में सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट तपन पटेल ने कहा कि डाॅलर की रिकवरी की वजह से सोने ने बुधवार को अपनी तेजी खो दी है। यूएस फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) की मीटिंग से पहले अमेरिकी डाॅलर में रिकवरी देखने को मिली है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh