शेयर बाजार में निवेशकों का भरोसा कायम होने के बाद सराफा बाजार में मंदी रही। रुपये की मजबूती के कारण सोने के भाव 488 रुपये टूट गए और चांदी 1168 रुपये फिसल गई।


नई दिल्ली (पीटीआई)। देश की राजधानी दिल्ली में बृहस्पतिवार को सोने के भाव 488 रुपये फिसल कर 49,135 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गए। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, रुपये की मजबूती की वजह से सोने की चमक फीकी पड़ी। एक दिन पहले बुधवार को सोने के भाव जोरदार उछाल के साथ 49,623 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गए थे। चांदी के भाव भी 1,168 टूट कर 50,326 रुपये प्रति किलोग्राम तक आ गए।सोने के भाव 1,769.4 डाॅलर प्रति औंस पर स्थिर रहे
बुधवार को चांदी 51,494 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गया था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटीज एनालिस्ट तपन पटेल ने कहा कि अमेरिकी डाॅलर के मुकाबले रुपये में बड़ी मजबूती की वजह से सोने-चांदी के भाव में गिरावट आई। बृहस्पतिवार को रुपया 56 पैसे मजबूत होकर एक अमेरिकी डाॅलर के मुकाबले 75.04 रुपये पर पहुंच गया। अंतरराष्ट्रीय सराफा बाजार में सोने का भाव 1,769.4 डाॅलर प्रति औंस और चांदी 17.90 डाॅलर प्रति औंस पर स्थिर बने रहे।

Posted By: Satyendra Kumar Singh