अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने में बढ़त और डाॅलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी के बावजूद घरेलू सराफा बाजार में सोने के रेट 75 रुपये फिसल गए। हालांकि चांदी के भाव में 121 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी रही।


नई दिल्ली (पीटीआई)। देश की राजधानी नई दिल्ली में सोने के भाव शुक्रवार को 75 रुपये फिसल कर 51,069 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गए। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक दिल्ली में पिछले कारोबारी सत्र में सोने के रेट 51,144 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुए थे। चांदी के रेट में 121 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी हुई। तेजी के बाद एक किलोग्राम चांदी के रेट दिल्ली में 62,933 रुपये पहुंच गए।अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,908 डाॅलर प्रति औंस


पिछले कारोबारी सत्र में चांदी का सौदा 62,812 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर हुआ था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी के बाद सोने के रेट 1,908 डाॅलर प्रति औंस के स्तर पर पहुंच गए जबकि चांदी के रेट 24.72 डाॅलर प्रति औंस पर स्थिर बने रहे। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट तपन पटेल ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव और अमेरिका में आर्थिक पैकेज की घोषणा में असमंजस की वजह से सोने के भाव में उतार-चढ़ाव है।1,900 के स्तर पर वापस आएगा सोने का भाव

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में कमोडिटी रिसर्च वाइज प्रेसिडेंट नवनीत दमानी ने कहा कि मजबूत होते डाॅलर की वजह से सोने का भाव वापस 1,900 के स्तर पर आएगा। निवेशक अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में कोरोना वायरस महामारी में राहत पैकेज पर तस्वीर साफ होने पर नजर बनाए हुए हैं।

Posted By: Satyendra Kumar Singh