अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना सुरक्षित निवेश की पहली पसंद बना हुआ है। ग्लोबल रुख की वजह से घरेलू बाजार में सोना 239 रुपये और चांदी 845 रुपये महंगा हो गया।


नई दिल्ली (पीटीआई)। देश की राजधानी दिल्ली में सोने के भाव शुक्रवार को 239 रुपये उछल कर 49,058 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गए। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय सराफा मार्केट में खरीद की वजह से घरेलू बाजार में सोने के भाव को सपोर्ट मिला। एक दिन पहले के कारोबारी सत्र में सोने के भाव 48,819 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुए थे। चांदी कीमतें भी 845 रुपये उछल कर 49,300 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर तक पहुंच गए।अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,764 डाॅलर प्रति औंस
एक दिन पहले कारोबारी सत्र में चांदी के भाव 455 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गए। एचडीएफसी सिक्योरिटीज में सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट तपन पटेल ने कहा कि दिल्ली के हाजिर बाजार में 24 कैरेट सोना 239 रुपये उछल गया। इसकी वजह अंतरराष्ट्रीय बाजार मेें तेजी रही। अंतरराष्ट्रीय सराफा बाजार में सोने के भाव उछल कर 1,764 डाॅलर प्रति औंस और चांदी के भाव 17.81 डाॅलर प्रति औंस पर पहुंच गए।

Posted By: Satyendra Kumar Singh