घरेलू सराफा बाजार में सोने के भाव 297 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगे हो गए। वहीं चांदी के रेट में भी 1404 रुपये प्रतिकिलोग्राम का उछाल दर्ज किया गया। सराफा बाजार में यह तेजी अंतरराष्ट्रीय सराफा में तेजी की वजह से आई।


नई दिल्ली (पीटीआई)। देश की राजधानी नई दिल्ली में सोने के भाव लगातार दूसरे दिन तेजी के साथ मंगलवार को 297 रुपये उछल कर 48,946 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गए। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, सोने के भाव में यह तेजी अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के भाव में उछाल आने की वजह से आई है। पिछले कारोबारी सत्र में सोने का सौदा 48,649 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था।अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,858 डाॅलर प्रति औंस


घरेलू सराफा बाजार में मंगलवार को चांदी के भाव 1,404 रुपये तेजी के साथ 65,380 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गए। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी के भाव 63,976 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी के साथ सोने के रेट 1,858 डाॅलर प्रति औंस के स्तर पर पहुंच गए। चांदी के भाव भी उछल कर 25.39 डाॅलर प्रति औंस के स्तर पर पहुंच गए।संक्रमण के मामले बढ़ने से सोने के भाव में आ रही तेजी

एचडीएफसी सिक्योरिटीज में सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट तपन पटेल ने कहा कि दुनिया भर में कोरोना वायरस के मामले में बढ़ोतरी होता देख निवेशक सतर्क हो गए हैं। इसकी वजह से सोने के भाव में फिर से सुधार देखने को मिल रहा है। निवेशकों अर्थव्यवस्था में सुधार को लेकर आशंकित नजर आ रहे हैं, जिससे सोने के भाव में तेजी नजर आ रही है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh