सोने के रेट मंगलवार को घरेलू सराफा बाजार में 335 रुपये प्रति 10 ग्राम तक तेज हो गए। वहीं चांदी भी 382 रुपये प्रति किलोग्राम तक महंगी हो गई।


नई दिल्ली (पीटीआई)। देश की राजधानी नई दिल्ली में मंगलवार को सोने का भाव 335 रुपये उछल कर 50,969 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, सोने के रेट में यह तेजी अमेरिकी डाॅलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी की वजह से आई। पिछले कारोबारी सत्र में सोने का सौदा 50,634 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,942 डाॅलर प्रति औंसघरेलू सराफा बाजार में चांदी के रेट 382 रुपये बढ़ कर 69,693 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर जा पहुंचे। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी के भाव 69,311 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुए थे। अमेरिकी डाॅलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे कमजोर रहा। एक डाॅलर की कीमत 73.15 रुपये रही। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के रेट 1,942 डाॅलर प्रति औंस और चांदी 27.30 डाॅलर प्रति औंस पर स्थिर रहे।

Posted By: Satyendra Kumar Singh